क्या है YouTube Brand Connect Open Call फीचर? इस फीचर से पैसा कैसे मिलेगा? | YouTube Brand Connect Open Call कब और कहां लॉन्च होगा?
Short Creators की तो अब मोज होने वाली है आने वाले टाइम में क्योंकि यूट्यूब चाहता है कि आप सबसे ज्यादा जो पैसा कमाएगा यूट्यूब पे वो बस Short Creator कमाए क्योंकि बहुत लंबे टाइम से Short Creators को ऐड सेंस के नाम पे कुछ भी नहीं मिल रहा है।
इसलिए वो एक नई अपडेट लेकर आए हैं Open Call Creator Collaboration के नाम से जो दिसंबर में आने वाली है और अपडेट इतनी जबरदस्त है कि आपको ये ब्लॉग पड़ कर मज़ा आ जाएगा अगर आप Shorts बनाते हैं तो और अभी तक Shorts नहीं बनाते, इस अपडेट को सुनने के बाद आप बनाने लग जाएंगे।
अगर आपको ब्लॉग पसंद आए ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना, और Viveklogy YouTube Channel को सब्सक्राइब कर देना, क्योंकि जो भी अपडेट आती है उनके बारे में मैं आपको हमेशा बताता रहता हूँ
तो देखिये जो अपडेट है, ये सिर्फ Short Creators के लिए ही है अभी तक क्या होता था की Short Creators जो थे वो अडसेन्स के माध्यम से पैसा कमाते थे जब मोनेटाइज हुआ था उनका चैनल, लेकिन वो पैसा बहुत कम हुआ करता था।
उसके बाद एफिलिएट वाला प्रोग्राम लॉन्च किया यूट्यूब ने और उससे पैसा कमाने लगे लेकिन अभी आया है एक Brand Connect Open Call देखो आज से एक डेढ़ साल पहले Brand Connect का एक फीचर आया था, जिससे आज तक स्पांसर से मुझे तो मिली नहीं और मेरे जीतने जानने वाले उनको भी नहीं मिली है तो शायद वो फीचर काम नहीं है।
लेकिन उसमें अब एक नया फीचर जोड़ेंगे जिसका नाम होगा Brand Connect Open Call जो सिर्फ Short Creators के लिए होगा अब समझो इसमें आपको पैसा मिलेगा कैसे? इसमें अक्चवली उन क्रिएटर्स को भी स्पांसरशिप मिलेंगे, जिनको आज तक स्पॉन्सरशिप मिली ही नहीं है और ये जो स्पॉन्सरशिप होगी ये डायरेक्ट कोई आपसे बात नहीं करेगा, बल्कि ओपेन कॉल होगी।
YouTube Brand Connect Open Call Sponsorship Approval और Payment Process

कैसे होगी? आपको समझता हूँ यानी होगा ये की आपका जो मोबाइल है, मोबाइल का जो स्टूडियो है, उसी में आपको अपने YT Studio के earn सेक्शन में जाना होगा और वहाँ पे Brand Connect Open Call आ जाएगा।
Brand Connect Open Call फीचर दिसंबर से चालू हो रहा है दिसंबर 2025 से पहले United States में चालू होगा और फिर सब जगह चालू होगा और United States के बाद तुरंत India में चालू हो ही जाता है आपको पता ही है इसमें होगा ये यहाँ पे ना जीतने भी ब्रांड्स है वो अपने प्रपोजल या फिर कैंपेन के बारे में डाल के रख रखेंगे वहाँ पे आप जाओगे आपको बहुत सारे कैंपेन दिखेंगे
आपके चल के कैटेगरी के हिसाब से की आप चेक का Shorts बनाते हो आप एंटरटेनमेंट का बनाते हो आप ब्यूटी का Shorts बनाते हो, जो भी है और वहाँ पे उस कैंपेन के बारे में लिखा होगा की ये कैंपेन किस प्रॉडक्ट के बारे में इस प्रॉडक्ट की क्या क्या खासियत है और उसमें ये भी लिखा होगा की इसको शार्ट फॉर्म सिर्फ Shorts के लिए आपको Shorts बनाके डाल ले और उसका पेमेंट भी लिखा होगा।
कितनी YouTube Brand Connect Open Call फीचर से Sponsorship मिलेगी और कब Payment आएगा
जैसे $1000 $2000 ये $100 से लेकर 35 $100 हो सकता है यानी की $100 से लेकर $3500 भी हो सकता है और उसमें एक डेडलाइन लिखी होगी यानी ये एक डेडलाइन इस डेडलाइन का मतलब है की इस दिन तक ही आपको shorts बनाके सबमिट करना है।
अब इसमें होगा क्या की जैसे Open Call है ना सबको Open Call दे दी की हम $1000 दे देंगे और हमको इस प्रॉडक्ट पे वीडियो चाहिए और ये कैंपेन डेडलाइन है अब बहुत सारे लोग क्या करेंगे उसपे Shorts बनाएंगे, Shorts बनाके वहाँ पे आपको सबमिट कर देना है।
जैसे ही आप सबमिट करोगे कुछ लोगों का अप्रूव़ होगा और कुछ लोगों का अप्रूव़ नहीं भी होगा लेकिन इसमें रीवईस करने का कोई फीचर नहीं है जैसे स्पांसर में तो क्या होता है की हम Shorts डाल देते हैं उनको कुछ गडबड लगते हैं तो कहते हैं और दोबारा रीएडिट करके दो इसमें ऐसा कुछ नहीं है तो जिनका अप्रूव़ हो जाएगा।
YouTube Brand Connect Open Call में Apply कैसे करें?
जैसे मान लो आपको अप्रूव़ हो गया तो आपको YT Studio में नोटिफिकेशन आ जाएगा की आपका Short अप्रूव हो गया है अब मान लो वो Short पर $1000 मिलने वाले था तो वो $1000 जब आपका अप्रूव़ हो जाएगा वो मिलेगा आपको आपके अड्शन्स पेमेंट के साथ।
यानी AdSense में ही वो ऐड कर दिया जाएगा अच्छा इसमें एक चीज़ और होगी की इसमें ये छे महीनों के लिए होगा यानी आपने जो Shorts बनाया और जो राइट्स के ब्रांडी को वो सिक्स मंथ के लिए दिए हैं 180 दिन के लिए जिसके बाद वो Shorts पे अड्वर्टाइज़्मन्ट वगैरह लगा सकती है।
उस Shorts को कई यूज़ कर सकते हो और आपके चेनल पर तो Shorts है ही अगर छे महीने के बाद वो ब्रांडी कहेंगे ये Short तो बहुत अच्छा चल रहा है इससे उनको बहुत फायदा हो रहा है तो इस Shorts के और राइट्स उनको चाहिए तो सिक्स मंथ के बाद अगर उनको और चाहिए तो फिर उनको वापस आपको पैसा देना होगा।
यानी की और पैसा वो आपको देंगे तो इस तरीके से Brand Connect Open Call फीचर आने वाला है दिसंबर 2025 से मुझे काफी बढ़िया लग रहा है और बहुत ही धाकड़ है अपडेट है और इससे इस Short स्केट्स की कमाई एग्ज़ैक्ट्ली बढ़ जाएगी।
बाकी आप मुझे जरूर बताइए ये आपको Brand Connect Open Call का फीचर कैसा लगा और क्या आपको Brand Connect से अभी तक स्पॉन्सरशिप मिली है जो फीचर अभी तक है मैंने उसके बारे में पूछा है कमेंट करके बताए और YouTube Creators के लिए मैंने और भी ब्लॉग्स लिखे हुऐ है आप उन्हे भी जरूर पड़िएगा आपको काफी ज्यादा सीखने को मिलेगा मैं मिलता हूँ आपसे अगले ब्लॉग में नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए वंदे मातरम, जय हिन्द।