YouTube से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे आते हैं Google AdSense प्रोसेस और टाइमलाइन हिंदी में

YouTube से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे आते हैं? Google AdSense प्रोसेस और टाइमलाइन

किस तरीके से YouTube का जो पैसा है वो हमारे बैंक खाते तक आता है। क्या-क्या प्रोसेस होती है? कितना टाइम लगता है? Google Adsense क्या होता है? बहुत से लोग नहीं समझते होंगे आज के ब्लॉग मै हम  बात करेंगे कि जो भी अर्निंग होगी ये हमें मिलेगी कैसे? ये पैसे कहां रहेंगे? कहां से हम देखेंगे इसको? तो आपको बता दें कि आप जितना भी रुपए की आप अर्निंग करोगे ये सारी अर्निंग आपकी कलेक्ट होगी Google Adsense अकाउंट के अंदर आती है। दोस्तों आपको बता दें कि ये एक बैंक है।

YouTube से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे आते हैं?

इसके अंदर दोस्तों आपका सारा पैसा इकट्ठा होता रहेगा। जैसे हम लोग जैसे यह बैंक जानते हैं ना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक ऐसे बैंक होता है वैसे ही दोस्तों ये एक ऑनलाइन बैंक है Google Adsense होता है इसके अंदर सारा पैसा आपका इकट्ठा होता रहेट है। 

अब यहां से पैसे आपके बैंक खाते में कैसे आएंगे ये प्रोसेस अभी आगे बताएंगे। उससे पहले आपको बता दें कि एक एप्लीकेशन होता है वाईटी स्टूडियो। इस एप्लीकेशन से आप पता कर सकते हो कि डेली आपके चैनल पर कितनी अर्निंग हो रही है और डेली आपको कितने-कितने डॉलर मिल रहे हैं ये सारा चीज़ आप यहां से देख सकते हो।

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?

अब मान लो कि आपकी जो भी अर्निंग होती है 1 महीने के अंदर आपकी जितनी भी कमाई होती है ये सारा कमाई दोस्तों आपका ट्रांसफर हो जाता है अपने आप कहां पर Google Adsense अकाउंट के अंदर जो कि आपके चैनल से जुड़ा हुआ है। अब आप में से बहुत से लोग सोचेंगे यार कि हमने Google Adsense अकाउंट तो बनाया ही नहीं है तो दोस्तों आपने Google Adsenseअकाउंट बना लिया था स्टार्टिंग में ही जब आप चैनल को मोनेटाइज करवाने जा रहे थे ना वहां पर स्टेप टू के अंदर ये ऑप्शन आता है।

Google Adsense अकाउंट क्रिएट करने का जब वहां पे क्रिएट कर लोगे तभी दोस्तों आप चैनल को मोनेटाइजेशन में अप्लाई करते हो। ये सारा प्रोसेस दोस्तों आपको देखने को मिल जाएगा। वीडियो आपको मेरे viveklogy चनेल  में मिल जाएगा वहां से आप देख लीजिएगा।

अब जैसे ही आपके Google Adsense अकाउंट के अंदर आसपास तकरीबन $10 के आसपास हो जाते हैं वहां पर तब आपको वहां पे एक ऑप्शन मिलेगा आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का आपको वहां पे वेरीफाई करना पड़ेगा आपका अपना आइडेंटिटी वहां पे वेरीफाई करना पड़ता है अब किस चीज से वेरीफाई करोगे? वहाँ पे आपको चार ऑप्शन मिलेंगे एक ऑप्शन मिलेगा इंडिया पासपोर्ट पैन कार्ड से वेरिफिकेशन भी कर सकते हो वोटर आईडी से भी कर सकते हो और ड्राइवर लाइसेंस से भी कर सकते हो।

लेकिन आपको बता दें कि आधार कार्ड यहां पर वैलिड नहीं होता है आधार कार्ड का आप यूज़ नहीं कर सकते हो अगर आपके पास पैन कार्ड होगा तो आप पैन कार्ड यूज़ कर लेना पैन कार्ड यूज़ कर लोगे दोस्तों यहां पर आपका आइडेंटी वेरफ़िकेशन कंप्लीट हो जाएगा ये कंप्लीट होने के बाद अब आपको यहां पे ऑप्शन मिलेगा एड्रेस वेरिफिकेशन का।

बैंक अकाउंट में पैसे आने में कितना टाइम लगता है?

उसको कहते हैं हम लोग Google Adsense पिन वेरिफिकेशन कहते हैं आपके एड्रेस पर Google जो होता है ना Adsense जो है आपके एड्रेस पर एक सिक्स डिजिट का पिन भेजेगा सिक्स डिजिट का जो पिन जाएगा उसको आपको यहां पे फिल करना होता है तकरीबन 1 महीने का टाइम मिलता है 1 महीने के अंदर आपके घर तक आपके एड्रेस तक आ जाता है।

आप जब अपना Google Adsense अकाउंट बना रहे होंगे जब अपने चैनल को मोनेटाइज किए थे उस टाइम पे आप जो भी वहां पर एड्रेस फिल किया था उसी एड्रेस पे आपका जो पिन है वो वहां पर आता है सिक्स डिजिट का पिन रहता है उस पिन को लेकर आपको वेरीफिकेशन पे फिल करना होता है जैसे ही आप वह  पे फिल कर लोगे आपका एड्रेस भी वेरीफाई हो जाता है।

जब आपका आइडेंटिटी वेरीफाई हो जाएगा और  एड्रेस वेरीफाई हो जाएगा तब Google को पता चल गया कि आप एक वैलिड इंसान हो उसके बाद वहा पे ऑप्शन मिल जाएगा ऐड बैंक अकाउंट का अब वहा पे आपका जो भी बैंक अकाउंट है स्टेट बैंक अकाउंट है, पंजाब नैशनल है या जो भी बैंक है आप उतने बैंक को यहां पर ऐड कर सकते हो बहुत आसान तरीका है ऐड करने का ये सारा चीज़ फिल कर लीजिएगा।

अब वाह पर एक ऑप्शन आता है Swift कोड बहुत से लोग कंफ्यूज होते हैं कि ये Swift कोड क्या होता है? दोस्तों आपको बता दें कि आप अपने बैंक में जाके पता कर लीजिएगा कि Swift कोड आपका क्या है? अगर आपका बैंक में Swift कोड नहीं होगा तो आप ही का जो भी बैंक है उसका बड़े ब्रांच में चले जाना। वहां पे Swift कोड होगा उसको लेकर फिल कर दीजिएगा आप चाहो तो ऑनलाइन भी निकाल सकते हो वहा पे Swift कोड फिल करके आप इसे अपना बैंक यहां पे अटैच कर दीजिएगा।

अब बात करते हैं कि पैसे एडसेंस में आएंगे कैसे? तो आपको बता दें कि मान लो अगर आपने जनवरी के महीने में आपका चैनल मोनेटाइज हो गया तो जनवरी में आपने जितनी भी अर्निंग की है पूरे महीने में ये सारी अर्निंग आपको ट्रांसफर होता है फरवरी के मंथ में  ये सारी अर्निंग आपके Google Adsense में ट्रांसफर होगी फरवरी के मंथ में तकरीबन 10 तारीख से 15 तारीख के अंदर दोस्तों ये ट्रांसफर हो जाती है आप मान सकते हो 10 तारीख से 15 तारीख के अंदर दोस्तों आपने जो भी जनवरी के अंदर पैसे कमाए हैं ये सारे पैसे आपके Google Adsense में शो करेगा कि आपने इतने रुपए की अर्निंग की है।

अब आपके Google Adsense में पड़ा रहेगा जैसे ही दोस्तों आपका जो 20 से 25 तारीख आता है 20 से 25 तारीख के अंदर जो भी पैसे आपके Google Adsense में शो कर रहे होंगे वहां पे जीरो हो जाएंगे और ये सारे जो पैसे हैं ये ट्रांसफर हो जाएंगे आपके बैंक खाते में बट दोस्तों आपको बता दें कि यहां पे कम से कम $100 होना चाहिए। अगर $100 से कम आपका अगर एडसेंस अकाउंट में पैसे रहते हैं तो ट्रांसफर नहीं हो पाएगा उसी के अंदर पड़े रह जाएंगे।

YouTube पेमेंट पाने के लिए जरूरी शर्तें

फिर अगले महीने की जो भी अर्निंग आएंगी वो इसमें जुड़ेगी जुड़ने के बाद जैसे ये $100 से मतलब ज्यादा होता है तब आपकी अर्निंग जो है ये ट्रांसफर होगी आपके बैंक बैंक खाते में और फिर आप जाके उस पैसे को निकाल सकते हो इस तरीके से आप YouTube से पैसे कमा सकते हो और सारे लोग YouTube से इसी तरीके से पैसे कमाते हैं तो यही तरीका था पैसे कमाने का मतलब मैंने आपको सारा प्रोसेस समझा दिया कि आपको एक चैनल बनाना है उस पर वीडियो अपलोड करके YouTube का जो क्राइटेरिया है 4000 घंटे का और 1000 सब्सक्राइबर का उसको कंप्लीट करना है।

कंप्लीट करने के बाद से चैनल को मोनेटाइज के लिए अप्लाई करना है जैसे ही अप्लाई कर दोगे आपका YouTube मेल करके बता देगा कि आपका चैनल मोनेटाइज हो गया है अब आपकी वीडियो पे जो भी एड्स आएंगे उसका दोस्तों 55% पैसा आपको मिलेगा। 45% YouTube रख लेगा। जैसे ही आपकी महीना कंप्लीट हो जाता है जो भी आपकी अर्निंग हुई रहेगी सारा अर्निंग आपके एडसेंस में ट्रांसफर हो जाएगा जैसे ही एडसेंस में $10 कंप्लीट हो जाएंगे आपको वहां पे अपना आइडेंटी वेरीफाई करना पड़ेगा।

तो ये पूरा प्रोसेस आपको पिछले ब्लॉग मै भी माने आपको  बता दिया कि आप कैसे पैसे आप YouTube से कैसे कमा सकते हो और  क्या-क्या प्रोसेस है सब कुछ बताया हुआ है आप पिछला ब्लॉग जरूर पड़िएगा। इस ब्लॉग को कहीं ना कहीं आप शेयर करके रख लो या फिर आप चाहो तो इसको कहीं WhatsApp पे भेज के रख लो कहीं भी आप इसको शेयर करके इस ब्लॉग को रख लो जब भी दोस्तों आपको YouTube पे प्रॉब्लम आएंगी या फिर आपको समझ में नहीं आएगा कि YouTube से पैसे कैसे मिलते हैं क्या-क्या प्रोसेस होता है हर एक प्रोसेस अगर आप समझना चाहते हो तो इस ब्लॉग के माध्यम से आप समझ सकते हो।

तो इस ब्लॉग को कहीं सेव करके रख लो यार फ्यूचर में जरूर काम आएगा तो इस ब्लॉग को सेव कर लो। और मेरे चनेल viveklogy को सब्सक्राइब नहीं किया तो सब्सक्राइब कर लेना और अगर अभी तक आपने YouTube चैनल ही नहीं बनाया है तो क्या कर रहे हो? चैनल बनाओ और इस ब्लॉग को कहीं ना कहीं अपने दोस्तों के साथ शेयर करो मिलते हैं आपसे नए ब्लॉग में। धन्यवाद जय हिन्द! जय भारत!

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment