Skip to content
VivekSharma.in
  • Home
  • YouTube
  • Blog
  • How To
  • Share Your Story
  • About
  • Contact
VivekSharma.in
  • Home
  • YouTube
  • Blog
  • How To
  • Share Your Story
  • About
  • Contact
Google Adsense Account बनाना कब सही है

Google Adsense Account कब बनाए? सही समय और जरूरी Guide 2025

Google Adsense Account बनाते समय ध्यान रखने वाली बातें और कैसे Adsense verify identity करे।

Google Adsense बनाए कब सबसे बड़ी बात यही आती है कि भाई Google Adsense अकाउंट कब बनाए अब इसका बनाने का बिल्कुल सही टाइम जो है वो मैं आपको आज मै आपको बताऊंगा इसको आपको पहले आपको youtube studio एप्लीकेशन के अंदर जाना है वहां पर आपको earn का सेक्शन मिलेगा earn सेक्शन में आप जाइए और वहां पे जब आपका सब्सक्राइबर का और वच टाइम का जो क्राइटेरिया है वो जब कंप्लीट हो जाए और आपको मोनेटाइजेशन अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाए उससे पहले आपको Google Adsense नहीं बनाना है।

उससे पहले बनाने का कोई मतलब नहीं है बाद मै आप आईडी भूल जाओगे तो उसी टाइम आप बनाइए उस टाइम जब आप earn सेक्शन में जाके अपने चैनल को मोनेटाइज में भेजेंगे तो वहां पे ऑटोमेटिक आपसे वो Google Adsense के बारे में पूछेगा और वहां पे वो दो चीजें पूछेगा कि आपके पास कोई पहले से Google Adsense है तो अगर पहले से आपके पास Adsense है और ऑलरेडी आप उससे काम कर रहे हो तब तो आप उसको लिंक कर दो।

और अगर आपके पास पहले से Google Adsense होगा आपको Adsense के बारे में नॉलेज होगी तो ये ब्लॉग आप पड़ भी नहीं रहे होंगे ये ब्लॉग तो वही लोग पड़ रहे होंगे जिन्होंने अभी Google Adsense बनाया नहीं और उनका पाला ही नहीं पड़ा Google Adsense से तो वहां पे आपके पास ऑप्शन क्या होता है कि पहले से कोई है तो उसको लिंक कर दो वरना Google Adsense ये पूछेगा कि आपके पास अगर कोई Adsense अकाउंट नहीं है तो नया क्रिएट कर लो वहां पे जब नया क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा उसी वक्त आपको नया Google Adsense क्रिएट करना है तो आपको पहली बात तो ये समझ में आ गई कि Google Adsense अकाउंट बनाना कब है।

Google Adsense Account किस Email ID से बनाना है?

देखिए एक आसान सी बात है आपको अगर बिल्कुल अपना अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित रखना है तो आप चाहे कि जीवन में हमेशा सुरक्षित रहे आपको कोई दिक्कत नहीं रहे तो ऐसा भी हो सकता है कि आज भले ही आपने एक चैनल बनाया आने वाले टाइम में आप मल्टीपल चैनल भी बना सकते हैं।

तो हमेशा एक बात ध्यान रखें जिस ईमेल आईडी से आपने अपना यूट्यूब चैनल को क्रिएट किया है जिससे आपने Gmail ID से आप Google Adsense को कभी ना बनाएं अपना Google Adsense आप हमेशा दूसरी Email ID से ही बनाए इससे आपको बहुत बेनिफिट है जैसे कई बार तो मान लो चैनल हैक ही हो गया गलती से तो सिर्फ चैनल की मेल आईडी जाएगी।

तब Google Adsense आपका सेफ रहेगा बहुत सारी बातें होती है बहुत सारा सेफ्टी इश्यूज हो सकता है आपको भविष्य में बहुत सारी बातें होती है तो मेरा जो एक्सपीरियंस है 5 सालों को ये कहता है कि हमेशा चैनल जिस आईडी से बनाया उस आईडी से कभी भी Google Adsense ना बनाए Adsense के लिए एक अलग से आईडी रखें जिससे सिर्फ आप Google Adsense बनाएं।

दूसरी Policy यह है कि एक व्यक्ति अपने जीवन में पूरी लाइफ के अंदर एक ही Google Adsense Account बना सकता है अपने नाम पे और अपने घर के एड्रेस पे अब आप कहेंगे जी youtube Google Adsense है क्योंकि जब आप Google Adsense बनाएंगे तो आपका आईडी वेरिफिकेशन होगा वहां पे आपको अपनी आईडी सबमिट करनी पड़ेगी तभी आपका Google Adsense वैलिड होगा।

आईडी सबमिट करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए आधार कार्ड से कभी भी एडसेंस अप्रूव नहीं होता है तो हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप Google Adsense बनाएंगे तब इन डॉक्यूमेंट में से एक डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है आधार कार्ड यहां पे नहीं चलता है।

Google Adsense का आईडी वेरिफिकेशन बात आती है जी एड्रेस को कैसे वेरिफिकेशन करेगा तो देखिए आईडी वेरिफिकेशन का तरीका आपको समझ में आ गया एड्रेस को वेरीफाई ऐसे करता है एडसेंस कि जब आप Google Adsense बनाएंगे तो आप अपने घर का एड्रेस वहां पे डालेंगे उस घर पे एक लिफाफा आएगा उसमें एक कोड होगा उस कोड को आपको Google Adsense Account पे आके सबमिट करना पड़ता है ताकि टीम को यह पता चल जाए कि जिस एड्रेस को आपने वहां पर डाला है।

Google Adsense में उस एड्रेस पर आप रहते भी है आपको लिफाफा मिला है बाय एड और आपने वो पिन डाला है तो आप सोचिए कि दोबारा जीवन में कभी भी आप मान लीजिए कोई Google Adsense Account अपने नाम से बनाने करेंगे तो वो आपको दूसरा नहीं बनाने देंगे।

तो सिंपल सी बात है ये बात क्लियर रखें अब आती है जी हमको Google Adsense Account बनाने के लिए और क्या-क्या चीजें चाहिए अगर आप Google Adsense Account क्रिएट करना चाहते हैं अपने चैनल के लिए तो सबसे पहली जो गलती है जो लोग करते ही करते हैं वो आपको नहीं कर जब भी आप Google Adsense Account क्रिएट करेंगे वहां पे आपके सामने एक ऑप्शन पहला आएगा इंडिविजुअल और बिजनेस किस टाइप का Adsense आप बनाना चाहते हो तो वहां पे हमेशा इंडिविजुअल रखें।

अगर आप इंडिविजुअल रखेंगे तो आपको बेनिफिट होगा बिजनेस ना रखें दूसरा ऑप्शन आएगा कंट्री चूज करने का तो कंट्री हमेशा अपनी इंडिया चूज करें कोई और है तो उसको एडिट कर ले क्योंकि बाद में एडिट करने में बड़ी प्रॉब्लम होती है ताकि आपको पैसा जो है मिल सके इंडिया के अंदर मिल सके।

Google Adsense Account Setup Guide | A Guide to Setting Up Your Google AdSense Account

Google Adsense Account Setup

तीसरा कोई ऐसे बैंक में आप अकाउंट ओपन करवा ले जिस बैंक में आपको Swift Code मिल जाए क्योंकि जब आप Adsense से पैसा लेंगे उससे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट वहां पे ऐड करना पड़ेगा अक्सर सब एक बात पूछते है कि अगर Google Adsense मै किसी और का बैंक अकाउंट डाल सकते है जी हां डाल सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप अपने पापा या किसी और घर वालों का डाल सकते हो मान लो अगर आपके पापा की बैंक में पैसा आ रहा है तो अगर ज्यादा पैसा आएगा तो जो टैक्सेबल इनकम होगी वो आपके पापा की होगी।

जिसके बैंक में पैसा आएगा टैक्स उसको पे करना पड़ेगा कौन सा टैक्स इंडियन गवर्नमेंट का जो इनकम टैक्स होता है मैं उसकी बात कर रहा हूं इसके अलावा पैन कार्ड Google Adsense Account बनाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आपने आईडी वेरिफिकेशन सपोज वोटर आईडी से कर दिया पासपोर्ट से कर दी फिर भी पैन कार्ड चाहिए क्योंकि यूएस टैक्स का फॉर्म भी आपको सबमिट करना पड़ेगा।

अगर ये आप सबमिट कर देंगे तभी आपको जो पैसे है एडसेंस से पेमेंट आएगा वरना पेमेंट को होल्ड रखा दिया जाएगा उसके लिए पैन कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी है अब यहां पे एक बात आती है कि जब आप एडसेंस क्रिएट करते हो तो वहां पे आपने अपना नाम डालना है या कि चैनल का नाम।

जब आपके सामने नाम लिखने को आता है तो जैसे लोग अपने चैनल का नाम डाल देते हैं वो नहीं वहां पे आपको अपना ओरिजिनल नाम डालना होगा और अपना वो एड्रेस डालना होगा जहां पे आप रहते हैं जहां पे वो पिन कोड का लिफाफा आपको चाहिए क्योंकि वो लिफाफा उसी एड्रेस पे आपके पास प्राप्त होता है।

तो ये Google Adsense Account बनाने की कुछ पॉलिसीज है जहां पे करते हैं लोग गलती और फिर उनका एडसेंस जो है वो प्रॉब्लम में आ जाता है और फिर Google Adsense अप्रूव नहीं होता और पैसे उनके या तो होल्ड हो जाते हैं या फिर वो पैसा कमा नहीं पाते इस के लिए मैने लास्ट ब्लॉग लिखा हुआ है कि youtube से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे आते है और पिछले ब्लॉग पर मैंने आपको बताया था की Google Adsense Pin Verification पिन कब आता है और अगर पिन न मिले तो क्या करें उस ब्लॉग को जरूर पड़िएगा आपको काफी हेल्प मिलेगी।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया है तो अपने सभी लोगों के साथ जरूर शेयर करें और viveklogy youtube चैनल को subscriber कर लीजिए चलिए मिलते है अगले ब्लॉग या वीडियो में तब तक के लिए जय हिंद।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
  • September 27, 2025
  • No Comments
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment Cancel reply

Latest Posts

YouTube Subscriber क्यों घटते हैं? जानें 5 मुख्य कारण और उनका समाधान
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? जानिए 5 मुख्य प्रकार और उनके फायदे 2025 Guide
ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर जानिए सही और शानदार तुलना
YouTube Shorts Views Freeze क्यों होते हैं?
YouTube Brand Connect Open Call Update 2025 – Short Creators के लिए बड़ी खुशखबरी!
YouTube Par 0 Views Problem Ko Kaise Fix Karein |100% Solution for New Creators | Get Views Fast
YouTube पर जल्दी Monetization पाने के 5 दमदार Ideas 2025 में काम करेंगे 100%

Vivek Sharma

“Started as a curious mind from Delhi, driven by a deep passion for creating businesses. Sapne bade hai — aur yeh toh sirf shuruaat hai.”

Share on ➔ Twitter Facebook WhatsApp
Quick links

Privacy Policy  |  Disclaimer  |  Terms And Conditions | DMCA Policy