YouTube Channel Monetization कैसे पता करें आपका चैनल Eligible है या नहीं हिंदी गाइड 2025

YouTube Channel Monetization 2025: कैसे चेक करें आपका चैनल Eligible है या नहीं?

YouTube Monetization Eligibility 2025 को लेकर हर YouTuber के मन में सवाल होता है कि क्या हमारा चैनल Monetize होगा या Reject कर दिया जाएगा। बहुत से Beginners सालों मेहनत करते हैं और फिर भी Monetization रिजेक्ट हो जाता है।

क्या आपको एक बात पता है कि सब YouTube मै सालों साल मेहनत करते हैं अपने YouTube Channel पर और सोचते हैं कि कोई ना कोई दिन हमारा Eligibility Criteria कंप्लीट होगा और उसके बाद हमारा YouTube चैनल एक बार monetize हो गया तो फिर तो बैंक में पैसे आने शुरू हो जाएंगे और बहुत सारी मेहनत करने के बाद जैसे ही YouTube Channel को रिव्यु में भेजते हैं मेल आता है कि आपके YouTube चैनल का monetization रिजेक्ट कर दिया गया है।

आपके साथ ऐसा ना हो तो आप पहले ही कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका जो YouTube Channel है वो monetize होगा या नहीं होगा इस ब्लॉग में आपको बताऊँगा कि कैसे पहले ही पता करें कि आपका YouTube Channel Monetization के लिए Eligible है या नहीं तो Viveklogy YouTube Channel को फॉलो जरूर कर लेना क्योंकि मै YouTube की छोटी-छोटी जो बारीक जानकारियां होती है वो भी आपको मेरे इस ब्लॉग पर मिलती रहती है और यह ब्लॉग अगर पसंद आ जाए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना। और पिछले ब्लॉग मै मैंने बताया था YouTube Subscriber क्यों घटते हैं?

देखिए सबसे पहले तो हम Eligibility Criteria की बात करते हैं जो Criteria है वह तो कंप्लीट होना ही चाहिए उसके बिना तो Channel monetize होना ही असंभव है। अब Eligibility Criteria क्या है? Eligibility Criteria यहां पर दो तरीके से होते है आप अपने Youtube Channel पर अगर shorts Video डालते हो ओनली shorts Video तो आपके पास एक ही ऑप्शन है कि आप shorts के माध्यम ही monetize करवा सकते हैं और अगर आप अपने Youtube Channel पर सिर्फ Long Videos डालते हैं तो भी आपके पास एक ही ऑप्शन होता है कि आप Long Videos के माध्यम से monetize करवा सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने YouTube Channel पर दोनों तरह के कंटेंट डाल रहे हैं जो कि आज के टाइम में डालना भी चाहिए short videos भी डाल रहे हैं और Long Videos कंटेंट भी डाल रहे हैं तो आप दोनों तरह के Criteria Complete कर सकते हैं।

Long Videos वाला भी और short Video वाला भी जो Criteria पहले कंप्लीट हो जाए समझ लीजिए आपका Youtube Channel eligible हो गया अब आप monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं ये eligible क्या है? ये पड़ लीजिए Subscriber आपको दोनों ही केसेस में 1000 होने चाहिए 1000 Subscriber आपके YouTube Channel पे होने ही चाहिए।

Long Videos से YouTube Channel Monetization का तरीका

अब देखिए यहां पे एक सिस्टम होता है कि जब आप Long Videos के माध्यम से monetize करवाने जा रहे हैं तो आपको चाहिए वॉच टाइम और जो वॉच टाइम है वो सिर्फ Long Videos जो पब्लिक होंगी बस उनका ही काउंट होगा short Video का वॉच टाइम monetization के लिए कभी भी काउंट नहीं होगा तो जब Long Videos के माध्यम से हमको मोनेटाइज करवाना है तो लास्ट 365 दिनों के अंदर 4000 घंटे का वॉच टाइम हमारी सभी Long Videos पर जो पब्लिक है उन पर कंप्लीट होना चाहिए सिर्फ पब्लिक पर अनलिस्टेड डिलीटेड private videos का जो Watch Time है वो काउंट नहीं किया जाता है तो ये तो हो गया Long Videos के माध्यम हमारा Criteria कंप्लीट करना होता है।

YouTube Channel Monetization Shorts Videos के लिए 90 दिनों में 10 Million Views चाहिए

YouTube Channel Monetization

लेकिन अगर short Video के माध्यम की बात करें तो यहां पे जैसा मैंने बताया Short Videos में कभी भी Watch Time काउंट नहीं होगा यहां पे व्यूज काउंट होते हैं और व्यूज हमको चाहिए कि अगर हमें Short Videos के माध्यम से monetize के लिए अप्लाई करना है लास्ट 90 दिनों के अंदर 10 Million Views और Long Videos पे जितने Views आए वो इसमें Count नहीं होंगे यानी दोनों का Criteria अलग-अलग है Long Videos के लिए Watch Time ही काउंट होगा और Short Videos के लिए Short के व्यूज ही काउंट होंगे।

इसके अलावा 2 Step Verification हमारे YouTube Channel मै लगा होना चाहिए और हमारे Channel पर कोई भी Active Community Guidelines Strike Warning नहीं होनी चाहिए इसके अलावा हमारा जो YouTube Channel है उस पर Advanced Features Unlocked होना चाहिए और हमारे YouTube Channel का जो About है वो खाली नहीं होना चाहिए उसमें भी हमने चैनल के बारे में कुछ लिखा होना चाहिए भले हम एक लाइन लिखी हो या 10 लाइन लिखी हो।

ये है Criteria जब यह Eligibility Criteria आप कंप्लीट करेंगे तभी आप monetization के लिए apply कर सकते हैं अब यहां पे पहले कैसे पता लगाएं कि हमारा चैनल मोनेटाइज होगा या नहीं होगा? तो इसके अंदर तीन पॉइंट है सबसे पहला पॉइंट ये है कि जो आपने videos अपने channel पे पोस्ट की है उनमें जितनी भी Video आपने Delete कर दी है उनको भूल जाइए प्राइवेट कर दी है उनको भी भूल जाइए अनलिस्टेड कर दी उनको भी भूल जाइए जो Video पब्लिक है क्योंकि Public Video का ही watch time काउंट होता है।

तो जो Video Public है वो Video आपकी Original है या नहीं है? आपकी Video अगर Original है आपने खुद से Video क्रिएट की है तब ही monetize वो होगा अब आप कहेंगे ऐसे कैसे सारी Video खुद ही क्रिएट कैसे कर सकते हैं? दूसरों की Video भी यूज़ करनी पड़ती है रेफरेंस के लिए कर सकते हैं मगर Original Video का मतलब आप समझिए Original Video का मतलब यह है कि Video के अंदर या तो जो विजुअल दिखाई दे रहा है वो आपका क्रिएट किया हुआ होना चाहिए या फिर जो वॉइस ओवर पीछे सुनाई दे रहा है वो आपका खुद का वॉइस ओवर होना चाहिए।

मतलब आपकी Video एक Original लगनी चाहिए मान लो कहीं से भी मूवी क्लिप वगैरह निकाल के कुछ कंपाइल करके आपने डाल दिया या टोटल कंप्लीटली AI से Video बनवा दिया अपना कुछ भी इनपुट नहीं दिया सिर्फ एडिटिंग करी तो वो monetize नहीं होगा यानी कि human टच होना बहुत जरूरी है Video के अंदर और वो Video Original दिखना चाहिए 100% monetize होगा अदरवाइज आपको रयूज कंटेंट की प्रॉब्लम आएगी ये है मैने रयूज Video बनाई हुई है आप इसे देखिएगा।

अब करते हैं सेकंड पॉइंट की बात आपका जो Videoहै उसके जो वॉच टाइम है वो तो देखेगा ही देखेगा YouTube ये भी देखेगा कि आपका जो Video है उस पर जो व्यूज आए वो Google Ads की मदद से तो नहीं आए अगर Google से Ad लगा के आपने Watch Time गेन किया होगा वो वॉच टाइम monetize के लिए काउंट नहीं होगा चाहे आप कितने भी घंटे का वॉच टाइम ले लो जो ऑर्गेनिक वॉच टाइम है जो जेन्युइन आपका वॉच टाइम है बस वही काउंट होगा तो ध्यान रहे अगर Google Ad से आप कोई Video प्रमोट करवा लेते हैं तो उससे जो Subscriber मिलेंगे उस दौरान जब वो प्रमोट हो रही होगी Subscriber तो मान्य होंगे मगर वॉच टाइम मान्य नहीं होगा इसका भी आपको बेहद ख्याल रखना है।

अब बात करते हैं एक तीसरे पॉइंट की जो बहुत इंपॉर्टेंट है और इसको भी आपको पढ़ना चाहिए और तीसरा पॉइंट है चैनल की ब्रांडिंग आपके Youtube Channel की ब्रांडिंग आपने कैसे की है? अच्छे से लोगो लगा रखा है, बैनर वगैरह सही लगा रखा है? अबाउट वगैरह आपने अच्छे से लिख रखा है या नहीं लिख रखा? आपके Youtube Channel की main theme क्या है? आपके चैनल की जो most view video है उस पर व्यूज कहां से आए? उसमें कोई फेक व्यूज तो नहीं है कहीं Google Ad की मदद से तो व्यूज नहीं लिए।

ये सारी बातें भी चेक करेगा Youtube और ये आप खुद से भी चेक कर सकते हैं जब आपको लगे कि मेरी जो most viewed video है उस पे जो ज्यादा वॉच टाइम आया है यह मेरा Organic आया है Content मेरा Original है और मैं सारी Guidelines को फॉलो करता हूं तो मतलब आपको पहले ही पता चल जाएगा कि यार मेरा चैनल monetize हो जाएगा रिजेक्ट नहीं होगा अब यहां पे एक प्रॉब्लम और आती है लोगों को और इसके लिए मेरे से काफी सारे सवाल लोग पूछते हैं कि सर हमारा monetize क्यों नहीं हो रहा? 4000 घंटे तो कंप्लीट हो गए हमारे yt Studio में फिर भी यह monetize का ऑप्शन नहीं आ रहा।

तो समझिए YT Studio के अंदर जो होम पेज होता है वहां पर आपका कितना भी watch time कंप्लीट हो जाए उसे आपको नहीं देखना है आपको yt Studio के अंदर नीचे कॉर्नर में earn सेक्शन में जाना है और वहां पर आपका जो Watch Time Complete होगा वही आपका valid होगा क्योंकि जो वॉच टाइम है वो लगभग 7 दिनों में update होता है।

तो मान लीजिए कभी आपका मान लो आज एग्जांपल के लिए आपका 4000 घंटे का Watch Time Complete हो गया या फिर आपके Shorts के जो View है वो Complete हो गए लेकिन वहां पर सातवें दिन में ही Update होता है वहां पर जब अपडेट होगा तभी आप Apply कर पाएंगे उससे पहले नहीं कर पाएंगे।

कुल मिला के बात यह है कि नंबर्स पूरे कर लेने से ही YouTube Channel Monetize नहीं होता आपको अपने कंटेंट का टाइप देखना होगा अपनी जो Guidelines है, YouTube की जो एडवरटाइजमेंट, फ्रेंडली Content Guidelines है, जो Community Guidelines है, उनको भी फॉलो करना पड़ेगा और पहले ही आप खुद से ही चेक कर लेना क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपके साथ होगा क्या? क्या मैं वो भी बता देता हूं।

अगर आपने पहले देखा यार मेरा Content Original नहीं है मैंने दूसरे की जो Reuse Content है उससे 4000 घंटे पूरे किए हैं तो आप monetization के लिए Apply तो कर सकते हो लेकिन आपका monetize Request हो जाएगा और फिर 90 दिनों के अंदर वो सारा Content आपको Delete करना पड़ेगा फिर से मेहनत करके 4000 घंटे कंप्लीट करने पड़ेंगे तो आप पहले ही अपना चैनल चेक कर लो जब आपको लगे कि हां मैंने जैसा इस Video में बताया वैसा एग्जैक्ट आपका चैनल है तो आप अप्लाई कर दीजिए एक से दो या मैक्सिमम 3 दिन में आपका YouTube Channel Monetization हो जाएगा और कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।

फिर भी कोई डाउट है तो कमेंट कर देना इस ब्लॉग को शेयर कर देना मिलता हूं अगले ब्लॉग में नए टॉपिक के साथ वंदे मातरम, जय हिंद।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment