YouTube 4000 घंटे का Watch Time कैसे पूरा करें।

YouTube 4000 hours watch time kaise complete karein | 4000 घंटे का watch time कैसे बढ़ाएं

सबसे बड़ा सवाल YouTube 4000 hours watch time kaise complete karein?

शायद ही ऐसा कोई क्रिएटर होगा जो अपनी वीडियो अपलोड करने के बाद खुद से अपनी वीडियो को नहीं देखता होगा लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या खुद की वीडियो को बार-बार देखने से youtube 4000 hours watch time पूरा किया जा सकता है? तो चलिए आज की इस ब्लॉग में यह भी बताऊंगा कि watch time पूरा किया जा सकता है या फिर नहीं और यह भी बताऊंगा कि अगर आप इस तरह से बार-बार अपनी वीडियो देखकर watch time पूरा कर लेते हैं तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं और क्या नुकसान हो सकते हैं।

एक beginner youtuber यह सारी बातें आपको पता होनी चाहिए और इस ब्लॉग में मैं जो भी आपको बताने वाला हूं वो आज तक YouTube पर किसी ने नहीं बताया होगा तो अगर आप एक नए क्रिएटर है तो यह ब्लॉग लास्ट तक पड़िएगा क्योंकि यह वीडियो आपके बहुत काम आ सकती है और पसंद आए तो ब्लॉग तो शेयर कर देना Viveklogy youtube Channel को भी subscribe कर देना क्योंकि ऐसे ब्लॉग मैं आपके लिए हमेशा बनाता रहता हूं।

तो सबसे पहले फायदे से शुरुआत की बात करते हैं क्योंकि बड़िया बात हमेशा पहले आनी चाहिए तो देखिए इसके कई फायदे हैं जैसे पहला फायदा है आपका मोटिवेशन बूस्ट होता है जब आप अपना वीडियो खुद से देखते हैं तो एक तो आपको अच्छा लगता है क्योंकि आपने अभी नए-नए वीडियो बनाने लगे हैं खुद को स्क्रीन पर देखना एक अलग ही अनुभव देता है।

दूसरा आपकी वीडियो पर शॉर्ट टर्म में व्यूज भी बढ़ने लगते हैं तो व्यूज जब आते हैं तो आपका और मोटिवेशन बढ़ता है आपको लगता है मेरी प्रोग्रेस हो रही है तो सबसे बड़ी बात तो यही है इसीलिए हर क्रिएटर अपनी वीडियो अपलोड करने के बाद खुद से जरूर देखता है ताकि उसको थोड़ा सा मोटिवेशन मिल जाए।

लेकिन यह मोटिवेशन शॉर्ट टर्म के लिए ही होता है अच्छा दूसरा इसका फायदा यह है कि आपका कंटेंट की टेस्टिंग भी हो जाती है जब आप अपना वीडियो खुद से देखते हो तो आपको यह भी समझ में आता है कि मैंने क्या बोल दिया कई बार हम कुछ भी बोल जाते हैं तो जब वीडियो देखते हो तब आप दिमाग लगाते हो अरे बाप रे ये क्या बोल दिया कई बार कुछ फनी मोमेंट भी हो जाता है तो उसका भी एक है ना कंटेंट की टेस्टिंग हो जाती है और आपको यह भी पता चल जाता है कि कुआलोती कैसी आ रही है मैं कैसा दिख रहा हूं कहीं मेरे आसपास तो कुछ नहीं है।

एक बार ऐसा हुआ था कि मैंने ऐसा वीडियो बनाया और मेरी जो टीशर्ट थी ये ऐसे थी और मुझे मालूम नहीं था लेकिन जब मैं खुद का वीडियो देख रहा था तो मैंने कहा अरे बाप रे ये तो ऐसी की ऐसी रह गई तो ये सब चीजें ना पता चल जाती है फिर अगली बार मैंने ध्यान रखा कि जब भी मैं वीडियो बनाऊंगा पहले मैं दोनों बाहों को चेक कर लूंगा।

तो ऐसे कंटेंट की आप टेस्टिंग कर लेते हैं ये भी अच्छा होता है तो स्टार्टिंग में जब आप वीडियो खुद का देखते हैं तो ये सारी चीजों की जानकारी आपको हो जाती है और आप अगली बार एक अच्छा वीडियो क्रिएट कर पाते हैं अच्छा इससे थोड़ा बहुत स्टार्टिंग में वॉच टाइम भी बढ़ने लगता है जैसे आप अपने वीडियोस खुद ही देखते हैं तो थोड़ा बहुत वॉच टाइम आपको एनालिटिक्स में दिखाता है इससे आपको बड़ा अच्छा सा लगता है थोड़ा डोपामिन रिलीज होता है कि हां यार मेरा भी watch time बढ़ने वाला है और ऐसे ही मेरे बहुत जल्दी youtube 4000 hours watch time भी पूरे हो जाएंगे।

YouTube Algorithm डिटेक्ट कर लेता है

लेकिन याद रहे यह एक इलुजन है असली ग्रोथ नहीं है क्योंकि खुद का वीडियो देखने के नुकसान भी बहुत सारे जो मैं आपको अब बताने वाला हूं सबसे पहले YouTube Algorithm डिटेक्ट कर लेता है कि एक ही डिवाइस से बार-बार वीडियो देखा जा रहा है और बार-बार एक ही डिवाइस से व्यूज आ रहे हैं और वो इसको फेक इंगेजमेंट पॉलिसी के तहत बैन कर देता है।

या तो क्या कर सकता है वो आपको आपका जो वीडियो का जितना भी व्यूज आए उनको माइनस कर देगा यानी एक बार तो आपको व्यूज बढ़े नजर आएंगे बाद में वो माइनस हो जाएंगे और फिर आपको लगेगा अरे बाप रे मेरे तो सारे व्यूज चले गए कुल मिलाकर YouTube Algorithm के साथ आप चीट कर रहे हो अगर बार-बार बार-बार अपना ही वीडियो देख रहे हैं तो चैनल जो है वो भी डैमेज हो सकता है क्योंकि अगर बार-बार अपना वीडियो आप देखेंगे तो YouTube Algorithm को लगेगा कि एक ही डिवाइस से बार-बार वीडियो देखा जा रहा है मतलब इस चैनल की जो वीडियोस है उसके पास कोई जेन्युइन ऑडियंस है ही नहीं।

और जब जेन्युइन ऑडियंस नहीं है तो YouTube Algorithm जो हर बार नए चैनल को पुश करता ही करता है अगर नए चैनल को पुश नहीं करता तो फिर इतने सारे चैनल पॉपुलर होते ही नहीं क्योंकि कभी तो ये सब नए थे लेकिन अब उसको पता चल गया कि एक ही डिवाइस से बार-बार वीडियो देखा जा रहा है तो वो आपके वीडियो को पुश करना बंद कर देता है इससे आपकी वीडियो की कभी भी असली ग्रोथ नहीं हो पाती है।

इसका एक नुकसान यह भी है कि आपका टाइम बहुत वेस्ट होता है मान लीजिए आपने एक 10 मिनट का वीडियो बनाया और उसको बार-बार देखा तो मान लो 50-60 बार आपने देख लिया तो सोचो आपका कितना टाइम वेस्ट हो गया यह टाइम आप एक और नया वीडियो बनाने में लगा सकते थे और बेहतर वीडियो बना सकते थे और वैसे भी यह जो वीडियो है यह तो आपने लोगों को दिखाने के लिए बनाया था तो खुद ही टाइम वेस्ट अपना क्यों कर रहे हो

चौथा नुकसान यह है कि आपको स्ट्राइक का भी रिस्क रहता है कई बार ऐसा होता है कि आप बहुत ज्यादा जब ये करते हो तो आपके चैनल पर फेक इंगेजमेंट पॉलिसी के तहत स्ट्राइक आ जाती है और यह मैं जब की बात कर रहा हूं जब आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होता है अगर आप मोनेटाइज के बाद ये काम करते हो बार-बार आप बार-बार अपने वीडियो देखते हो तो आपको एडसेंस जो है उसको प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी हो सकती है क्योंकि आपके से कई बार ऐड पे भी क्लिक हो सकता है और इससे आपका एडसेंस भी डिसेबल हो सकता है।

अच्छा एक चीज और है जरा ध्यान से सोचो मैंने जितने भी फायदे इसके बताए थे वो फायदे आप ले सकते हैं बिना वीडियो अपलोड किए जैसे मान लीजिए आपको अपने आप को स्क्रीन पे देखना है तो आप अपलोड करने से पहले अपना वीडियो मोबाइल पर चला के खुद भी देख सकते हैं या वीडियो की टेस्टिंग करनी है तो भी आप खुद का वीडियो बिना अपलोड किए देख सकते हैं अपलोड करने के बाद आप जो देखते हैं वो जो फायदे होते हैं जो मैंने पहले बताए वो आपको वैसे भी मिल सकते हैं।

लेकिन जो नुकसान होते हैं उनसे आप नहीं बच सकते तो फायदा बहुत कम है नुकसान बहुत ज्यादा है तो जब अभी तो चैनल स्टार्ट किया है अभी तो ग्रो करना है तो अभी से रिस्क क्यों लेते हो

सही तरीका: YouTube 4000 Hours Watch Time कैसे पाएं Genuine तरीके से?

जब कोई वीडियो बनाते हो आपको अगर ऐसा ग्रुप पता है जो इंटरेस्टेड है आपकी जैसी ऑडियंस है यानी आप कुकिंग का वीडियो बनाते हैं और एक ऐसे ग्रुप के बारे में जानते हैं जहां कुकिंग के वीडियो ज्यादा शेयर होते हैं वहां शेयर कर सकते हैं या अपने कुछ दोस्तों को शेयर कर सकते हैं उनसे कह सकते हैं कि भाई अगर आपको इंटरेस्ट है मेरा वीडियो पूरा देखने में तभी मैं आपको शेयर करूंगा अदरवाइज नहीं करूंगा।

इसके अलावा कुछ अच्छा टाइटल और थंबनेल पे काम कर सकते हैं थंबनेल काफी अच्छा कुआलिटी का बना सकते हैं टाइटल बढ़िया बना सकते हैं ताकि Youtube Algorithm जब किसी को इंप्रेशन भेजे तो ज्यादा क्लिक्स आए और अपनी वीडियो की एडिटिंग वगैरह काफी अच्छी कर सकते हैं स्क्रिप्ट को थोड़ा इंगेजिंग बना सकते हैं ताकि इंगेजमेंट आए ऑडियंस अटेंशन बढ़े तो Youtube Algorithm खुद से आपकी वीडियो को पुश करें।

क्योंकि आपको बेनिफिट तभी होगा जब लोग आपकी वीडियो देखेंगे आप एक अपनी वीडियो को 1 लाख बार भी देखेंगे आपको कोई भी बेनिफिट नहीं होगा तो खुद की वीडियो देखकर 4000 घंटे पूरे करने का सपना छोड़ दो बस अच्छा कंटेंट बनाओ और youtube 4000 hours watch time जब होने लगता है तो एक दिन में भी पूरा हो जाता है बस आपकी ऑडियंस जेन्युइन होनी चाहिए और मैंने पिछले ब्लॉग बताया था की YouTube से पैसे कैसे कमाएँ? चैनल मोनेटाइजेशन,1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का।

आपको काफी क्लेरिटी मिली होगी आपको इस ब्लॉग से कोई डाउट हो कमेंट सेक्शन में लिख के बताओ मैं मिलता हूं आपसे अगले ब्लॉग में एक नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए वंदे मातरम, जय हिंद।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment