Google Adsense PIN Verification Process in Hindi

Google Adsense Pin Verification: पिन कब आता है और अगर पिन न मिले तो क्या करें?

Google Adsense pin प्राप्त नहीं हुआ | Google Adsense pin verification | गूगल ऐडसेंस पिन कब आता है।

देखिए youtube 4000 घंटे का वच टाइम का क्राइटेरिया 1000 सब्सक्राइबर क्राइटेरिया वो भी कंप्लीट कर लेता है इसके लिए मैंने पिछले ब्लॉग मै भी बताया था आप वो वाला ब्लॉग भी पड़ लीजिएगा और फाइनली उसके बाद हम एडसेंस के लिए अप्लाई कर देता है Google Adsense अप्रूव भी हो जाता है चैनल मोनेटाइज भी हो जाता है लेकिन पिन नहीं आता।

पिन जब तक नहीं आएगा आपको दिक्कत होगी तो अब ये जो पिन है एक्चुअल में ये अगर नहीं आए तो इसका पूरा प्रोसेस क्या है और इसको हम कैसे मंगवा सकते हैं और अगर नहीं आए तो कौन सी हमारी गलती होती है जो हमें नहीं करनी चाहिए।

इस Google Adsense वेरिफिकेशन पिन से रिलेटेड जितने भी डाउट आपके दिमाग में वो सारे आज मै इस ब्लॉग मे क्लियर कर दूंगा और अगर आपके दिमाग में कोई डाउट नहीं है आपने अभी नया चैनल बनाया है आप एडसेंस तक पहुंचे नहीं हो तो भी आप ये ब्लॉग पढ़ ले क्योंकि ये जानकारी आपको काफी ज्यादा नॉलेज देगी और आपके फ्यूचर के लिए जब आप एडसेंस को क्रिएट करेंगे मेरे youtube चैनल viveklogy को भी सब्सक्राइब कर देना क्योंकि ऐसी वीडियोस और ब्लॉग मैं आपके लिए हमेशा बनाता रहता हूं।

Google Adsense PIN कब और कैसे आता है?

तो देखिए सिंपल सा एक रूल है कि जब आप Google Adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो जो टीम है वो आपके चैनल का रिव्यू करती है उनको लगता है कि आपका जो चैनल है वो एडवर्टाइजमेंट फ्रेंडली कंटेंट बनाता है अच्छा कंटेंट है कोई भी किसी तरह का वायलेशन आपका नहीं है तो वो आपके चैनल को मोनेटाइज कर देती है।

और आपके Google Adsense को रिव्यू करके उसको अप्रूव कर देती है जब आपका एडसेंस अप्रूव हो जाता है तो आपको उसको वेरीफाई करना पड़ता है दो तरीके से एक होता है आपका आईडी वेरिफिकेशन जिसमें आप अपनी आईडी से वेरीफाई करते हो जिसमें आप पैन कार्ड से वेरीफाई कर देते हो बीच में बंद हो गया था लेकिन अभी दोबारा स्टार्ट हो गया है पासपोर्ट से वेरीफाई कर सकते हो डीएल से वेरीफाई कर सकते हो और वोटर आईडी कार्ड से उसको वेरीफाई कर सकते हो आईडी आपको अपलोड करना पड़ता है।

Google Adsense Address Verification कैसे करे

अब दूसरा होता है एड्रेस वेरिफिकेशन उसके लिए कहते भी हो कि नहीं अगर पिन आपके पास आएगा पिन रिसीव करोगे उस लिफाफे को खोलोगे और वो पिन आप Google Adsense पे जाके डाल दोगे तो उसको ये भरोसा हो जाता है कि हां एड्रेस वेरीफाई हो गया ये बंदा उसी घर पे रहता है लेकिन अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे लोगों के एडसेंस प ये तो लिखा आ जाता है कि उन्होंने आपको पिन मेल कर दिया है।

एक्चुअल में वो सेंड की जगह मेल लिखते हैं अपनी लैंग्वेज में अब आप अपनी मेल आईडी चेक करते रहते हो उस पर मेल आता नहीं है और घर पे भी आपके वो पिन नहीं आता और जब तक पिन नहीं आएगा आपका पैसा अटका रहेगा आप कितना भी कमा लो पैसा आपकी बैंक में नहीं आएगा।

Google Adsense PIN कब और कैसे आता है?

इसका एक तरीका है अगर मान लीजिए वो Google Adsense पर आपको दिखा रहा है कि उन्होंने आपको पिन मेल कर दिया है और वो डेट भी दिखा देगा कि इस डेट को आपको पिन भेजा गया है और वो जो पिन है वो आपको घर पे 22 दिन तक डिलीवर ना हो अगर 22 दिन तक वो पिन ना मिले आपको तो आपको क्या करना है।

आपको सबसे पहले अपने Google Adsense पे अपना एड्रेस दोबारा से चेक करना है कि जो आपने एड्रेस डाला है वो सही है या नहीं है और जो नाम है उस नाम में आपका ओरिजिनल नाम डला हुआ है या फिर चैनल का नाम डला हुआ है कई बार ऐसा भी होता है कि चैनल का नाम डला होता है।

और जब Post Man आएगा उसको कुछ मिलेगा नहीं नाम में आपको ओरिजिनल नाम और एड्रेस अगर सही है तब तो आप क्या करें 23वें दिन देखिए आप दोबारा से उसको रि अप्लाई कर सकते हैं। और उसके बाद फिर 22 दिन इंतजार करेंगे और तीसरी बार भी आप जो है अप्लाई कर सकते हैं तरीका तो ये है आपको मिल जाएगा लेकिन आपको लगता है कि आपसे एड्रेस में ही कोई गलती हो गया है तो आप एड्रेस चेंज करके रिअप्लाई करें।

3 बार Adsense PIN मंगवाने के बाद भी न मिलने पर क्या करें?

आपको पिन मिल तो जाएगा लेकिन अगर मान लीजिए तीन बार भी आपने मंगवा लिया लेकिन किसी भी कारण आपको नहीं मिला है तो फिर यह जो पिन है यह मेल के द्वारा भी मिल जाता है इसकी भी एक छोटी सी सेटिंग होती है कभी उस पर भी ब्लॉग और वीडियो बना दूंगा बहुत इजी है तो फिर मेल पर भी वो वेरीफाई किया जा सकता है।

लेकिन एक बात इसमें यह भी होती है कि ऐसा कुछ नियम है शायद वो 120 दिनों का नियम है या पता नहीं 60 दिनों का कुछ नियम है वो मेरे को कंफर्म नहीं है 60 दिन या 120 दिन जब हो जाते ते हैं और आपका पिन नहीं आता है मोनेटाइज हुआ इतना टाइम हो गया लेकिन आपने वेरीफाई नहीं किया तो कई बार आपका एडसेंस भी हो सकता है कि वो डिसेबल हो जाए।

तब भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आपको जैसे ही मेल पे वो पिन प्राप्त होगा आपका Adsense वापस से हो जाएगा क्योंकि आपके चैनल का रिव्यू पहले से हो चुका है तो ये एक पिन का पूरा प्रोसेस होता है इसको आपने ध्यान से समझ लिया तो ये आपके काम आएगा।

Google Adsense PIN से जुड़े मुख्य पॉइंट्स और सॉल्यूशन

और अगर आपके साथ कोई ऐसी प्रॉब्लम चल रही है कि आपका पिन नहीं आया तो मैंने आपको सारे तरीके बता दिए तो आप इस ब्लॉग को शेयर करें और viveklogy youtube चैनल को भी सब्सक्राइब करो।

मिलता है आपसे एक नए ब्लॉग में एक नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए वंदे मातरम, जय हिंद।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment