Social Media पर Consistent कैसे रहें?
दोस्तों मैं एक बार फिर से आप लोग के लिए बहुत ही इंपोर्टेंट ब्लॉग लेकर आया हूं और ये ब्लॉग बहुत पहले भी मुझे बनाना चाहिए था की हम Social Media पे कंसिस्टेंट कैसे रहे रेगुलर कैसे रहे क्योंकि ये एक बहुत बड़ा प्रॉब्लम है कभी ना कभी कहीं ना कहीं कुछ भी आप काम करो आपको डिस्ट्रक्शन होना ही होना है चाहे वो किसी भी वजह से हो
जैसे किसी का फैमिली प्रॉब्लम हो सकता है किसी का फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो सकता है किसी का पर्सनल प्रॉब्लम हो सकता है प्रॉब्लम्स भाई लाइफ में सबके साथ है क्योंकि जिंदगी का नाम ही है प्रॉब्लम है ना जिंदगी जब तक चल रहा है सांस जब तक चल रहा है तब तक भाई ग्राफ अप डाउन अप डाउन होता रहता है
कभी अच्छा दिन तो कभी बुरा दिन सबके जिंदगी में हमेशा कभी कोई खुश नहीं रह सकता ना हमेशा कभी कोई दुख ही नहीं रह सकता खुशी और दुख खुशी और दुख दोनों एक साथ चलते रहता है तो ये एक बहुत बड़ा प्रॉब्लम है कि Social Media पे कंसिस्टेंट कैसे रहे रेगुलर कैसे रहे क्योंकि Social Media एक ऐसा जगह है जहां पर अगर आप बहुत लंबा गैप कर देते हैं रेगुलेरिटी अगर मेंटेन नहीं करते हैं तो आपका चैनल ना क्या होगा पता है तुरंत यहां से यहां डाउन हो जाएगा ये मेरे साथ हो चुका है
Social Media पर लगातार पोस्ट करने की समस्या और कारण
ऑलरेडी आप लोग मेरा खुद चैनल viveklogy देख लो ऐसे एक साल पहले का वीडियोस का व्यूज देखना और अभी का देखना क्योंकि मैं खुद अभी एक साल से काफी ज्यादा लेजी हो गया था youtube 1 साल से मैंने छोड़ दिया क्योंकि जब से मैं नया मेरा नया घर बना है तो वहां से यहां जब छोड़ के आया तो मन ही नहीं करता है वो वाइब नहीं मिलता बाकी चलिए बहुत जल्द मेरा नया टेम्परेरी स्टूडियो भी रेडी होने वाला है
तो ये टॉपिक पे अभी आते हैं हम लोग वापस कि हम लोग रेगुलर रहे कैसे देखिए रेगुलर रहने के लिए ना सबसे पहले आपको माइंडसेट को अपना खुद का सही करना होगा क्योंकि सारा खेल माइंडसेट का ही है आप एक चीज मैं आपसे एक सवाल करता हूं कि काम से बड़ा कोई धर्म है क्या एक कहते हैं कि कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है तो आप जो भी काम कर रहे हैं चाहे वो स्टूडेंट तो पढ़ाई कर रहे हैं कोई बिजनेस में तो बिजनेस कर रहा है कोई दुकानदार है तो दुकान चला रहा है तो उसका काम से बड़ा कोई चीज नहीं होता है
दुनिया में क्योंकि आपको काम के वजह से ही पहचान बना है जैसे अभी मेरे काम की वजह से ही मेरा पहचान है आप मुझे जानते हो क्यों जानते हो मेरे काम की वजह से बस और कुछ नहीं है अगर मैं कुछ करता ही नहीं वीडियोस वगैरह बनाता ही नहीं आप लोगों को कुछ वैल्यू प्रोवाइड करता ही नहीं तो फिर क्यों आप मुझे फॉलो करते हैं या सब्सक्राइब करते हैं तो मतलब ये है कि आज के डेट में अगर मैं भी कुछ हूं ना तो वो मेरे काम की वजह से हूं तो जिस वजह से मेरा पहचान बना है
जिस वजह से मैं हूं आज विवेक शर्मा जिस वजह से है उस चीज को कैसे कोई भूल सकता है और उसको कैसे कोई छोड़ सकता है सारा काम हो जाता है साइड लेकिन अपना जो मेन काम है जो आप करते हैं ना उसको पहले करना चाहिए और उसको बोलते हैं कि पहला जो होता है ना उसको महत्त्वपूर्ण जिसको बोलते हैं वो सबसे लाइफ का सबसे महत्त्वपूर्ण चीज है आपका काम आप चाहे जिस भी फील्ड में है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है अगर आप कर्म अपना अच्छा से कर रहे हैं तो उससे बड़ा कोई धर्म नहीं है
बाकी आप पैसा कमाओ लोगों को मदद करो गरीबों में बांटो उससे बड़ा धर्म क्या होगा उससे बड़ा पुण्य क्या है जिंदगी में तो इसीलिए मैं अपना काम को फर्स्ट प्रायोरिटी देता हूं और हमेशा में ध्यान मेरा यही रहता है कि नहीं चैनल पर लंबा गैप नहीं होना है आप मेरा लास्ट मतलब पिछला मैं 2 साल से youtube 30 दिन से ज्यादा कभी गैप नहीं हुआ होगा एक बार मुझे फिट्स या गए थे तब मेरा गैप हो गया था क्योंकि अगर तबीयत खराब हो जाए तो क्या कर सकते हैं इसमें तो कुछ किया नहीं जा सकता मैंने कभी बीच में कभी भी लंबा गैप कभी नहीं लिया जिस वजह से अभी तक चैनल वैसे का वैसे ही है और काफी सारे यूट्यूबर्स का चैनल आज के डेट पे डाउन हो चुका है रीजन बहुत बड़ा ये था कि वो लोग जो है रेगुलर नहीं मेंटेन कर पाए है
ना एक टाइम ऐसा भी होता है कभी-कभी जब आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा जब आपके पास पैसा आ जाएगा ना तो आपको लगेगा भाई पैसा तो आ ही रहा है चलो ना पहले जैसा जोश जुनून खत्म पैसा तो मिल ही जा रहा है स्पॉन्सर से भी पैसा मिल जा रहा है डेली वीडियो डालने का क्या जरूरत है ऐसा सबका आता है ये जोश हमेशा बरकरार नहीं रहता किसी का यहां तक कि मेरा भी नहीं है लेकिन हां मैं बाकी काफी सारे से मैं ठीक हूं मतलब है ना सब कुछ काम छोड़ छाड़ के वीडियो या ब्लॉग तो बना लेता हूँ
कैसे बनाए रखें Consistency और Regularity
क्यों Consistency ज़रूरी है?

तो यहां पर बात यही है कि रेगुलर Consistency आपको खुद रहना है आपको कोई बता नहीं सकता ना आपको कोई सिखा सकता है कोई चुरन तो है नहीं कि चाट लो भाई आप सीख जाओगे रेगुलर रहना को खुद रहना क्योंकि जब आप अपने काम को मोस्ट इंपोर्टेंट चीज समझोगे फिर आप अपने आप कंसिस्टेंट रहोगे आपको कोई नहीं रोक सकता अब एक बात और मैं आप लोग को बताना चाहूंगा कंसिस्टेंसी तब ज्यादा दिक्कत करता है ना जब तबीयत खराब हो जाए तो इसके लिए अगर आप Social Media पर काम करते हैं या फिर किसी भी फील्ड में काम करते हैं तो अपने हेल्थ पर भी ध्यान जरूर देना जरूरी है
बाकी हेल्थ पे आप सब लोग को भी ध्यान देना चाहिए फिट रहिए ठीक है खाना अच्छा खाइए टाइमिंग प उठा कीजिए टाइमिंग पे जागिए सोइए ये सब भी बहुत कोई गलती करता है कि रात में लेट नाइट फोन चला रहा है फिर दिन में बहुत लेट उठ रहा है तो फिर काम कैसे होगा फिर तो मन यहां पर जो है आपका माइंड जब तक फ्रेश नहीं रहेगा तब तक आप अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे इसीलिए हेल्थ पे भी ध्यान दीजिए जैसे कि मैं थोड़ा बहुत योगा वगैरह भी करता हूं सुबह उठता हूं मॉर्निंग वर्क वगैरह भी करता हूं तो ये सब आपको भी करना चाहिए
डेली लाइफ में थोड़ा बहुत है ना जिससे आपका मन फ्रेश रहेगा मन अच्छा रहेगा तो आप अच्छे से काम कर पाओगे बाकी रही बात टॉपिक वगैरह टॉपिक वगैरह फाइंड मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बता देता हूं मैं रात में करता हूं जैसे रात में सोते टाइम शांत माहौल रहता है बहुत सारे मैं जितना ज्यादा आप वीडियोस देखोगे कंटेंट कंज्यूम करोगे आपका अपने आप दिमाग आएगा मैं जितना ज्यादा वीडियो देखता हूं उसी से मुझे टॉपिक मिल जाता है वीडियोस आप देखा करो लोगों के जब वीडियोस देखोगे ना टॉपिक आपके पास अपने आप आने लगेगा कहीं जाने का जरूरत है
Content के लिए Ideas कहाँ से लाएं?
मैं क्या करता हूं कि छोटे बड़े क्रिएटर जितने भी चैनल से ना मैं ऑलमोस्ट सबके वीडियोस देखता हूं तो जब वीडियोस देखता हूं तो उससे अपने आप टॉपिक अपने आप निकलता है और टॉपिक निकल जब भी मेरे माइंड में आता है मैं अपने फिर आपको याद नहीं आएगा तो ये सब थोड़ा बहुत हैबिट बदलो हैबिट में डालो मैं हमेशा नोटपैड पे नोट करके रखता हूं
Daily Habit और नोटपैड का इस्तेमाल
नोटपैड में सारे टॉपिक्स मेरे नोट किए होते हैं है जब मन हुआ तब बना सकते हैं लेकिन हां होता है कि बहुत टाइम जब हो जाता है बहुत पुराना टॉपिक हो जाता है उसको बनाने का मन नहीं करता है ना एक टाइम के बाद तो सोचते हैं कि लेटेस्ट जो भी आ जाए अच्छा वो बना देते हैं जैसा और हाँ पिछले ब्लॉग मै मैंने बताया था की Social Media से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका और आज वाला टॉपिक दो दिन पहले एक फोलवेर ने कमेंट किया था तो चलो सोचा कि इस पे ब्लॉग लिख देता हूँ बाकी आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया होगा आज का ये ब्लॉग अगर पसंद आया तो viveklogy चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना मिलते हैं किसी नेक्स्ट ब्लॉग पे तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम!