YouTube vs Facebook vs Instagram 2025 में पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

YouTube vs Facebook vs Instagram 2025 में पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

आप सभी का फिर से एक नए ब्लॉग पर स्वागत है।

आप सबको पता होगा कि सोशल मीडिया से अगर आपको पैसे कमाने हैं तो तीन बड़े-बड़े प्लेटफार्म है जहां से आप लोग पैसे कमा सकते हैं। पहला है YouTube, दूसरा है Facebook और तीसरा है Instagram अब आप सबके मन में बहुत सारा डाउट ये होता होगा कि कौन सा प्लेटफार्म सबसे आसान है? कौन सा ऐसा प्लेटफार्म है जो सबसे आसान है पैसा कमाना और जहां से हम लोग जल्दी ग्रो कर पाएंगे जल्दी पैसा कमा पाएंगे। क्योंकि तीन-तीन प्लेटफार्म पे सब पे एक्टिव रहना एक तो बहुत मुश्किल वाला काम है और आप सबके मन में कहीं ना कहीं एक डाउट होगा कि कौन सा प्लेटफार्म पे ज्यादा हम फोकस करें।

रील पे ज्यादा फोकस करें या YouTube पे करें या फिर Facebook पे करें तो आज की इस ब्लॉग को आप लोग पूरा धीयन से पड़ो आपका सारा डाउट क्लियर हो जाएगा कि आपका कौन से प्लेटफार्म पे ज्यादा बेनिफिट है। कहां से आप लोग ज्यादा आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो पूरे ब्लॉग को एंड तक पड़ना। ब्लॉग पर नए हो तो viveklogy चनेल सब्सक्राइब कर लेना और पिछले ब्लॉग पर हुमने बताया था की youtube से पैसे कैसे कमाए।

Instagram से पैसे कमाना

अब इन तीनों प्लेटफार्म में से सबसे पहले हम लोग बात करेंगे Instagram का अगर आपको Instagram पे काम करना है, रील्स बनाना है तो क्या यहां पर पैसा कमाना आसान है या फिर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? तो आप में से काफी सारे लोगों को पता ही होगा कि Instagram पे आपको कोई मोनेटाइजेशन रूल नहीं है कि आप जैसे कोई क्राइटेरिया पूरा कर लिए तो आपके पेज पर अगर कुछ फॉलोवर आपने गेन कर लिया तो आपका मोनेटाइजेशन आप अप्लाई कर पाएंगे मोनेटाइजेशन हो जाएगा।

फिर आप रील डालेंगे तो ऐड आएगा तो पैसा मिलेगा ऐसा कुछ नहीं है Instagram पर मोनेटाइजेशन फीचर है ही नहीं फिलहाल इंडिया में Instagram से आप पैसे कब कमा पाते हैं जब आपका फॉलोवर्स ज्यादा हो जाता है और आप क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते हैं तब जैसे फॉलोवर्स तो बहुत कोई बढ़ा लेता है। ai से कोई वीडियो बना के डाल दे रहा है कोई कहीं का कुछ भी फनी वीडियो, कोई मीम बना के डाल दे रहा है तो क्या वो पैसे कमा पा रहे हैं? नहीं कमा पा रहे हैं।

Instagram पे जितने भी इन्फ्लुएंसरर है मैं आप सब को बताना चाहूंगा मात्र मुझे ऐसा लगता है कि दो से चार ही पर्सेन्ट ऐसे होंगे जो पैसे कमा पाते हैं बाकी सब फॉलोवर्स बना रहा है, रील बना रहा है, व्यूज आ रहा है, लाइक आ रहा है, सब हो रहा है लेकिन पैसा नहीं कमा पा रहा है पैसा वही कमा पा रहा है जिसका वैल्यूुएबल कंटेंट है, जिसका फेस वैल्यू है, जिसका ब्रांडिंग है, जिसका क्वालिटी कंटेंट है और जिसका फॉलोवर्स मिलियन में है, वही यहां पर Instagram पर पैसे कमा पा रहा है तो मतलब यह है कि Instagram पर पैसा कमाना उतना भी आसान नहीं है क्योंकि आपको पहले फॉलोवर गेन करना होगा वो भी क्वालिटी कंटेंट के साथ आप कुछ भी इधर-उधर उठा के डाल देंगे तो पैसा आप नहीं कमा पाएंगे।

Facebook से पैसे कमाना

दूसरा हम Facebook प्लेटफार्म की बात करते हैं यहां पर आप कैसे पैसे कमा सकते हैं? Facebook पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहला यहां कि यहां भी अब कोई क्राइटेरिया नहीं है पहले Facebook पे क्राइटेरिया था कि आप 5000 फॉलोवर बनाना पड़ता था और 6000 वॉच टाइम लाना पड़ता था 6000 मिनट तब आप जो है उसको मोनेटाइजेशन अप्लाई कर पाते थे फिर मोनेटाइज हो जाता था फिर आप वहां से रील डाल करके, फोटो डाल के, वीडियो डाल के, स्टोरी डाल करके सब तरीके से पैसे कमा पाते हैं क्योंकि Facebook ही ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको फोटो डालने से भी पैसा मिलता है, स्टोरी डालने से भी पैसा मिलता है, रील्स पे भी मिलता है और लॉन्ग वीडियो पे भी मिलता है।

बाकी कोई भी प्लेटफार्म पे सारे चीज पे पैसा नहीं मिलता जैसे YouTube पे सिर्फ वीडियो का ही पैसा मिलता है शॉर्ट्स या फिर लॉन्ग। फोटो वगैरह में पैसा नहीं मिलता। लेकिन Facebook पर आपको फोटो पे भी पैसा मिलता है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी क्रिएटर हैं जहां पर Facebook पर मिलियन ऑफ फॉलोवर्स हैं लेकिन पेज मोनेटाइज नहीं है। कंटेंट मोनेटाइजेशन अभी तक किसी को नहीं मिला बहुत कोई को नहीं मिला मतलब क्योंकि कंटेंट मोनेटाइजेशन मिलने के लिए आपका कोई क्राइटेरिया नहीं है कि आप इसको पूरा कर देंगे तो आप अप्लाई कर लेंगे नहीं आपको Facebook खुद से कंटेंट मोनेटाइजेशन देता है।


आप खुद से अप्लाई नहीं कर सकते आपको Facebook देगा अपने तरफ से अब इसमें क्या होता है कि Facebook का कब मन होगा? आपका पेज कब उसके नजर में जाएगा तो आपको मोनेटाइजेशन फीचर वो देगा लेकिन Facebook पर अगर किसी तरह से मोनेटाइज हो जाता है तो आप पैसे तो कमा पाते हैं आसान है पैसा कमाना क्योंकि फोटो डालने से भी पैसा मिलता है।

अब आते है सबसे बड़ा सोशल मीडिया का बादशाह जिसको किंग बोलते हैं जिसका नाम है YouTube और उससे से पैसे कमाना

YouTube पे पैसा कमाना आसान नहीं है बिल्कुल भी आसान नहीं है बाकी दो प्लेटफार्म से अगर आप कंपेयर करेंगे तो YouTube सबसे ज़्यादा हार्ड है पैसा कमाने के लिए लेकिन यहां पर क्या होता है कि अगर एक बार आपने अपने चैनल को बिल्ड कर लिया, बुनियादी मजबूत हो गया, किसी तरह से मेहनत करके खून पसीना एक करके अगर किसी तरह से सब्सक्राइबर गेन कर लिया और पेज अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो गया तो भाई यहां पर मिलता है फिक्स पेमेंट वो भी फिक्स टाइम के साथ जो कि कोई भी अदर प्लेटफार्म पे नहीं मिलता है।

हर 21 तारीख को आपको यहां पर पेमेंट मिल जाता है $100 होना चाहिए मिनिमम। अगर आपका $100 आपने अर्न कर लिया ऐड के थ्रू तो आपको पैसा हर 21 तारीख के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है जो कि हमें मिलता है सैलरी बेसिस ऐसा लगता है कि भाई कोई गवर्नमेंट जॉब कर रहे हैं हर 21 तारीख के बाद मेल आ गया दो से तीन दिन के अंदर में बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है तो ये चीज आपको अदर प्लेटफार्म पे नहीं मिलता

दूसरा बात YouTube पे आप लॉन्ग टर्म तक पैसे कमा सकते हैं यहां पर एक बात है यहां पर सिक्योरिटी है प्राइवेसी है जिस चीज का हम बात कर रहे हैं बाकी प्लेटफार्म पे क्या होता है Facebook वगैरह में क्या होता है कि आपको एक वीडियो अगर आपने कुछ गलत डाल दिया तो स्ट्राइक वगैरह तो आता ही है वीडियो तो रिमूव होता है सबसे पहले Facebook क्या करता है पता है मोनेटाइजेशन डिसेबल कर देता है ये एक बहुत बड़ा यहां पर दिक्कत है।

Instagram पे क्या होता है? अगर आपने कोई गलत वीडियो डाल दिया, रील डाल दिया, रील रिमूव होगा और पेज का रीच डाउन कर देता है ये सब YouTube पे नहीं होता YouTube पे आपको चार मौका मिलता है पहला गलती करोगे वार्निंग आएगा, दूसरा करोगे स्ट्राइक आएगा, फिर तीसरा में भी स्ट्राइक आएगा और चौथे में तीन स्ट्राइक आने के बाद वार्निंग के साथ तीन स्ट्राइक आने के बाद आपका चैनल डिलीट होता है मतलब आपको चांस मिलता है आपको मौका देता है सीधा YouTube कभी भी अपने चैनल को आपके किसी के भी चैनल को तुरंत डिलीट नहीं करता।

हां बार-बार अगर कोई वायलेट कर रहा है कम्युनिटी गाइडलाइन का तो हो सकता है बहुत कोई का चैनल टर्मिनेट हो रहा है अभी के टाइम पे डायरेक्टली भी होता है विदाउट कोई स्ट्राइक का लेकिन वो बहुत कम रेयर में होता है सबके साथ नहीं होता तो ये YouTube पे है फैसिलिटीज YouTube का है एक खास बात कि यहां पर आपको मेहनत तो लगता है आसानी से पैसे नहीं कमा सकते लेकिन यहां पर आप लॉन्ग टर्म तक सस्टेन अगर कर लिए तो लॉन्ग टाइम तक आप पैसे कमा पाएंगे एक जो पर्सनल ब्रांडिंग जिसको बोला जाता है वो सबसे बेस्ट आपको YouTube पे ही बनता है।

आपको मैं एक एग्जांपल देता हूं वो आज के टाइम पे एक यूटबर थे जो अभी सेलिब्रिटी के कैटेगरी में आ चुके हैं। भवन बाम जिसका नाम है बीबी के भाई एक टाइम वो कॉमेडी जो है वीडियो बनाया करता था YouTube पे लेकिन अभी वो YouTube पे एक्टिव ही नहीं है क्यों पता है अभी वेब सीरीज आ रहा है चाहे Amazon Prime पे हो गया Hotstar पे आ गया या फिर खुद का वो वेब सीरीज बनाते हैं अभी मूवी भी आने वाला है बहुत जल्द देखिएगा आ जाएगा तो सोचिए यूटबर एक यूटबर इतना आगे फ्यूचर इसका ब्राइट है कि आप एक यूटबर होकर के सेलिब्रिटी तक बन सकते हैं आपको वो दर्जा मिलेगा जो एक सेलिब्रिटी को मिलता है। क्योंकि यूटबर को यूटबर ही लोग बोलता है लेकिन भगवान बाम एक ऐसे क्रिएटर है जिनको आज के डेट पे हीरो बोलता है लोग उनको यूटबर के नाम से आप लोग नहीं जानते।

लेकिन स्टार्ट कहां से किया था? YouTube से किया था उसी तरीके से बहुत सारे ऐसे क्रिएटर है जिन्होंने YouTube पे जो अपना ब्रांडिंग बनाया वो किसी अदर प्लेटफार्म पे आप नहीं बना सकते जैसे पहले TikTok भी था लेकिन TikTok पे कोई ऐसा क्रिएटर आप बताओ जिन्होंने अपना ब्रांडिंग इतने ऊंचे लेवल तक बनाया है। एक दो हो सकता है लेकिन मैक्सिमम नहीं है और अभी के टाइम पे लुप्त हो चुका है आप Instagram पे 5 मिलियन फॉलोअ कर लो लेकिन वो ब्रांडिंग आपका नहीं बन सकता जो अगर आप YouTube पे वैल्यूुएबल कंटेंट क्वालिटी कंटेंट अपलोड करके अगर 5 मिलियन सब्सक्राइबर YouTube पे बना लेंगे ना तो आपका अलग वैल्यू रहता है मार्केट में।

You tube पर खास बात यह भी है कि प्रमोशनंस मिलता है अगर आपने पर्सनल ब्रांडिंग अच्छा से बना लिया तो आपको इतने सारे ब्रांड प्रमोशनंस आएंगे जहां से आप लोग भर-भर के पैसे कमा सकते हैं अभी के टाइम पे लोग जो है YouTube पे बहुत तरीके से पैसे कमा रहे हैं एफिलिएट करके कमा सकते हैं, स्पोंसर से कमा सकते हैं, ऐड से कमा सकते हैं तो YouTube को अगर आप कंपेयर करेंगे बाकी प्लेटफार्म से तो देखिए सबसे मुश्किल है YouTube पे पैसा कमाना लेकिन जब कमाना शुरू करोगे तो पैसा रख नहीं पाओगे क्योंकि YouTube जो पैसा देता है वो कोई और प्लेटफार्म नहीं देता।

Facebook पे दोस्तों मिलियन में व्यू आता है ना तब जाके 2 से $4 बनता है लेकिन YouTube पे अगर मिलियन व्यू आ जाए तो आपका आराम से 100 से $50 मिनिमम आपका बनेगा अगर कोई स्टॉक मार्केट से रिलेटेड वीडियो बना रहा है, शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो बना रहा है तो YouTube पे मुश्किल है लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा भी है सिक्योरिटी है, प्राइवेसी है लॉन्ग टर्म तक पैसे कमा पाओगे पर्सनल ब्रांडिंग बना पाओगे बहुत कुछ आपको आगे फ्यूचर ब्राइट रहता है बहुत कुछ कर पाएंगे एक चैनल ग्रो होने से आप दो चैनल बना लो दो हो गया तो चार बना लो अगर आप यूटबर बन जाते हैं, एक-एक सक्सेसफुल यूटबर बन जाते हैं तो आपका बाकी जितने प्लेटफार्म है वो भी ग्रो होने लगता है।

साथ-साथ में आप तीनों प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं और एक बात YouTube पे अगर आप वीडियो क्रिएट करते हैं, कंटेंट बनाते हैं, तो आप तीनों प्लेटफार्म पे उसी कंटेंट को अपलोड भी कर सकते हैं YouTube पे लॉन्ग वीडियो बना रहे हैं उसी को रील पे काट करके डाल दो YouTube पे लॉन्ग वीडियो है उसी को शॉर्ट बना के डाल दो YouTube पे लॉन्ग वीडियो उसको Facebook पे डाल दो मतलब एक कंटेंट को आप चारों तरफ यूज़ कर सकते हैं लेकिन एक रील बना करके सारे प्लेटफॉर्म्स पे पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता है तो ये है बेनिफिट्स।

तुलना तालिका (Comparison Table)

प्लेटफार्मपैसे कमाना आसान है?Monetizationकमाई का तरीकाLong-term earningPersonal Branding
Instagramनहीं, सिर्फ followers और quality content सेDirect feature नहीं, brand deals और sponsorship सेReels, Posts, Brand DealsMediumकम, face value और branding जरूरी
Facebookहाँ, अगर पेज monetize हो गयाFacebook खुद decide करता हैPhotos, Videos, Reels, StoriesMediumMedium, followers + engagement जरूरी
YouTubeनहीं, शुरू में मुश्किल, लेकिन एक बार monetize होने पर आसानAdsense, Sponsorship, AffiliateLong Videos, Shorts, AdsHighHigh, personal branding और celebrity बन सकती है

बाकी YouTube पे पैसा कमाने के लिए मुश्किल है क्यों? क्योंकि यहां पर आपको तीन चीज़ सीखना पड़ता है। पहला एसइओ YouTube का एसइओ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे अच्छे तरीके से वीडियो को अपलोड करना है, टैग लगाना है, डिस्क्रिप्शन लगाना है, कैसे एसइओ करना है, यह सीखना होगा दूसरा थंबनेल बनाना सीखना होगा थंबनेल का एडिटिंग सीखना होगा। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप तो एडिटर से बनवा नहीं सकते खुद से बनाना होगा तो वो आपको सीखना पड़ेगा और थर्ड वीडियो एडिटिंग ये आपको सीखना पड़ेगा।

बाकी प्लेटफार्म पे उतना मैटर नहीं करता है उठा-पटाकर डाल दो कोई भी रील में कुछ बोल के डाल दो बिना एडिटिंग के डाल दो तो भी चल जाएगा Facebook में भी चल जाएगा लेकिन YouTube पे नहीं चलेगा YouTube का आपको एडिटिंग करना होगा प्रॉपर आपको एसइओ करना होगा प्रॉपर और थंबनेल बनाना होगा परफेक्ट तभी आप व्यूज ला सकते हैं YouTube को पहले सीखना पड़ता है तभी आप एक सक्सेसफुल यूटबर बन सकते हैं और सीखने के लिए आपको बहुत सारे वीडियोस प्लेटफार्म पे पड़े हुए हैं। आप मेरे चैनल viveklogy से देखिए बहुत सारे YouTube पे फ्री कंटेंट है अगर आज का ये ब्लॉग आपको पसंद आया तो अपने सभी साथियों के साथ शेयर करें। अगर आप मेरे यूट्यूब चैनल viveklogy पर नए तो सब्सक्राइब कर लेना। मिलते हैं किसी नेक्स्ट ब्लॉग पे तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment