YouTube पर जल्दी Monetization पाने के 5 दमदार Ideas 2025 में काम करेंगे 100%

YouTube पर जल्दी Monetization पाने के 5 दमदार Ideas 2025 में काम करेंगे 100%

YouTube Fast Monetization Tips Hindi | 5 सबसे Fast-Growing Niches

अभी 2025 में आपको एक YouTube चैनल स्टार्ट करने की मन में बात आ गई अब आप सोचते हैं कि मैं चैनल तो स्टार्ट कर लूंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरा चैनल जल्दी से मोनेटाइज भी हो जाए ताकि मेरी अर्निंग भी स्टार्ट हो जाए तो यह ब्लॉग आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है क्योंकि इस ब्लॉग में मैं आपको पांच ऐसी कैटेगरी या फिर यूं कहें पांच ऐसे टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं।

अगर इन कैटेगरीज में आप अपना चैनल क्रिएट करते हैं तो पाक वो जल्दी मोनेटाइज हो सकता है ब्लॉग पसंद आए तो शेयर कर देना और Viveklogy YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर देना क्योंकि ऐसे ब्लॉग्स मैं आपके लिए हमेशा लिखता रहता हूं।

AI Tools & Tutorials Chat GPT, Mid Journey जैसे Tools

सबसे पहली जो कैटेगरी है यह बहुत ही ट्रेंडिंग कैटेगरी है और आने वाले बहुत टाइम तक ये कैटेगरी चलने वाली है और इसमें मोनेटाइजेशन भी जल्दी हो जाएगी अगर आप AI में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आप AI Tool कैसे यूज करें ये सिखा सकते हैं क्योंकि AI Tool बहुत सारे हैं जैसे चैट जीपीटी है और इसके अलावा मिड जर्नी हो गया 11 लैब्स हो गया दुनिया भर के AI Tools हैं हर AI Tools का अलग-अलग काम होता है।

कोई अच्छी इमेज जनरेट कर सकता है कोई अच्छी वीडियो जनरेट कर सकता है कोई अच्छा वॉइस ओवर जनरेट कर सकता है कोई अच्छी स्क्रिप्ट लिख सकता है अलग-अलग सबके काम होते हैं अगर आपको इसमें इंटरेस्ट है तो आप दुनिया भर के AI Tools है और डेली नए-नए Tools आ भी रहे हैं अनलाइन बाजार में शुरू हो रहे हैं।

इनको लेकिन यूज कैसे करें वो सिखाना है आपको अगर आपका इंटरेस्ट है तो आप पहले खुद से सीखें और फिर लोगों को ट्यूटोरियल के माध्यम से सिखाएं क्योंकि अब इसकी जो अडॉप्टेशन है यह ज्यादा बढ़ गई है हर आदमी AI को अडॉप्ट कर रहा है यूज करना चाहता है मगर जो नए लोग होते हैं उनको मालूम नहीं होता कि AI के इस Tool को कैसे यूज़ करना है और इसका भरपूर फायदा कैसे उठाना है।

अगर आप ऐसे Tool बनाते हैं लोगों के लिए AI Tools को सिंपलीफाइड करते हैं डेफिनेटली आपके चैनल पर व्यूज भी अच्छे आएंगे और ये चैनल जल्दी मोनेटाइज भी हो जाएगा बल्कि लोग तो इसके पेड कोर्स भी बना बनाकर अभी सेल करने लग गए और उनकी भी बिक्री काफी सही हो रही है।

Finance for Gen Z Youngsters के लिए पर्सनल फाइनेंस

दूसरा जो हमारा कैटेगरी है वो है फाइनेंस लेकिन वो नॉर्मल फाइनेंस नहीं है देखो नॉर्मल क्या था कि पहले एक उम्र के बाद आदमी फाइनेंस के बारे में सोचता था पर्सनल फाइनेंस के बारे में सोचता था SIP करता था, म्यूच्यूल फंड करता था, पैसे इन्वेस्ट करता था लेकिन आज के टाइम में अगर यंगस्टर्स की बात करें तो उनके अंदर भी फाइनेंस की काफी बातें होती है।

आजकल हर कोई मोबाइल से थोड़ा बहुत SIP वगैरह करता है तो आपका जो फाइनेंस का गोल है चैनल का वो होना चाहिए फाइनेंस फॉर जैन जी यानी यंगेस्टर्स के लिए आप जो है आईडिया देंगे कि वो कैसे निवेश कर सकते हैं, कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, कैसे पैसे को सेव कर सकते हैं उनको आप आईडिया दें आपके जो वीडियो की आईडियोलॉजी है वो यंगस्टर्स की पर्सनल फाइनेंस की आईडिया वाली होनी चाहिए।

यानी कि आप पर्सनल फाइनेंस सिखा रहे हैं यंगेस्टर्स को जैन जीसस को अगर इस तरह का आप कंटेंट बनाएंगे तो देखो इसमें क्या होगा एक तो आपको व्यूज अच्छे मिलेंगे क्योंकि यंगस्टर्स अब बहुत अवेयर हो गए इन्वेस्टमेंट को लेके इसके अलावा आपका चैनल भी मोनेटाइज जल्दी हो जाएगा और इसमें अर्निंग भी डेफिनेटली बाकी कैटेगरीज के मुकाबले ज्यादा होगी क्योंकि इसके जो कीवर्ड्स होते हैं वो काफी कॉस्टली होते हैं उनपर RPM (Revenue Per Mille) भी काफी अच्छा मिलता है।

Faceless YouTube Channel बिना चेहरा दिखाए पैसे कमाओ

तीसरी जो कैटेगरी है वो है फेसलेस YouTube चैनल देखिए आज भी अगर आप YouTube पर देखेंगे तो फेसकम वीडियो से ज्यादा फेसलेस वीडियोस आपको दिखेंगी और फेसलेस वीडियोस आपको ज्यादा मात्रा में वायरल भी दिखेंगी बस शर्त यह है कि आपको फेसलेस वीडियो में अपनी ओरिजिनलिटी प्रूफ जरूर करनी है अगर आप डायरेक्ट व्यूज कंटेंट यूज़ करोगे तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा आप ओरिजिनल कंटेंट बनाइए फेसलेस में जैसे वॉइस ओवर स्क्रिप्ट आपकी खुद की हो भले आप विजुअल कोई कॉपीराइट फ्री वगैरह यूज कर सकते हैं या फिर आप एनिमेटेड स्टोरी वगैरह भी यूज कर सकते हैं।

फेसलेस चैनल ज्यादा देखे जाते हैं फेसलेस चैनल के माध्यम से आप किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं कोई भी स्टोरी टेल कर सकते हैं कोई भी एनिमेटेड के माध्यम से एनिमेशन के माध्यम से स्टोरी बता सकते हैं इसमें आप अगर काम करेंगे डेफिनेटली आपको बहुत फायदा होगा और आपका चैनल ज्यादा देखा भी जाएगा और जल्दी मोनेटाइज भी हो जाएगा।

Desi Style Self-Motivation देसी मोटिवेशन वाले शॉर्ट्स और वीडियो

अगली जो कैटेगरी है सेल्फ मोटिवेशन लेकिन यह देसी स्टाइल में आपको करना है देखिए हर आदमी मोटिवेट होना चाहता है आज के टाइम में बहुत लोग अवेयर हैं जिम के लिए मोटिवेट होना चाहते हैं प्रोडक्टिविटी चाहिए उनको प्रोडक्टिव होना चाहते हैं और वो पढ़ाई के लिए होना चाहते हैं करियर के लिए होना चाहते हैं लेकिन वो उनको देसी मोटिवेशन चाहिए।

एक ऐसा मोटिवेशन जो उनसे रिलेट करे तो जब आप मोटिवेट कर रहे हो तो आप थोड़े देसी हैक्स उनको बताइए और थोड़ा देसी स्टाइल में कीजिए ताकि वो आपसे रिलेट कर सके और आपसे सच में वो मोटिवेट हो सके अगर यह जस्ट मोटिवेशन बहुत सारा ऑलरेडी YouTube पर है मगर अगर आप इसे देसी रूप में या देसी स्टाइल में आप प्रेजेंट करेंगे लोग आपसे बहुत ज्यादा रिलेट करेंगे आपकी वीडियोस को ज्यादा देखेंगे भी और यह चैनल भी जल्दी मोनेटाइज हो जाएगा।

Trending Topics & Shorts ट्रेंडिंग चीजों पर जल्दी वीडियो बनाएं

अगला जो कैटेगरी है ये बहुत इंटरेस्टिंग कैटेगरी है और ये है Trending Videos and Shorts अगर आपको नई-नई चीजें देखने में बड़ा इंटरेस्ट आता है, नए-नए जितने भी टॉपिक्स आ रहे हैं इंटरनेट पर उनसे आप हमेशा अपडेट रहते हैं तो आप अपना एक चैनल बनाइए सिर्फ आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाएंगे। श्स बनाएंगे और वीडियोस बनाएंगे कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक हो तुरंत उसको उठाओ और उस पर कंटेंट क्रिएट करो आज के टाइम में ट्रेंडिंग टॉपिक्स की कोई कमी नहीं है।

डेली नए-नए ट्रेंड्स में टॉपिक आते रहते हैं वो टॉपिक किसी भी रिलेटेड हो सकता है यानी कुछ भी अगर न्यूज़ में चल रहा है, आपने उस पे अपनी ओपिनियन दे दी इस तरह का कंटेंट आप बनाओगे डेफिनेटली व्यूज ज्यादा आएंगे हालांकि ऐसे वीडियोस की ज्यादा लाइफ नहीं होती उन पर व्यूज आते हैं पांच सात दिन क्योंकि फिर कोई नया ट्रेंड आता है मगर आपको व्यूज आता रहेगा अगर आपकी प्रेजेंटेशन अच्छी होगी और मोनेटाइज भी ये हो जाएगा।

ये वो पांच कैटेगरी है जो आज के टाइम भी आप एक नया चैनल शुरू कर सकते हैं आपके दिमाग में कौन सी कैटेगरी अच्छी लग रही है कमेंट सेक्शन में लिख के बताएं। मिलता हूं अगले ब्लॉग में नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए, वंदे मातरम, जय हिंद।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment