YouTube Shorts views suddenly drop ho gaye algorithm freeze effect.

YouTube Shorts Views Freeze क्यों होते हैं?

आपने एक बहुत ही अच्छा YouTube Shorts बनाया YouTube पर अपलोड किया उस पर व्यूज भी तेजी से आने लग गए लेकिन अचानक से Freeze हो गया अब ऐसे आपके चार पांच शॉट थे चार पांच के पांच अचानक से Freeze हो गए थोड़े दिन बाद आप देखते हो कि उनमें दो-तीन शॉट्स फिर से चलने लग गए और वायरल भी हो गए लेकिन बाकी के Shorts अभी भी Freeze पड़े है उन पर कोई व्यूज नहीं आ रहा क्या एल्गोरिदम को नींद आ गई है या फिर यह कोई और चक्कर है।

दरअसल अचानक YouTube Shorts के व्यूज Freeze कैसे हो जाते हैं और कई बार Freeze होने के बाद Shorts वापस से वायरल कैसे हो जाते हैं एल्गोरििदम बैक एंड में कैसे काम करता है इसका असली रीजन क्या है सब कुछ समझाने वाला हूं आज की इस ब्लॉग में कंटेंट बिल्कुल फ्रेश है बहुत सी नई बातें बताऊंगा आज की इस ब्लॉग के अंदर तो ब्लॉग को आपको ध्यान से है पूरा पड़ना है और शेयर भी कर देना है और पसंद आए तो आपको पता है Viveklogy YouTube चैनल को सब्सक्राइब भी करना है क्योंकि ऐसे ब्लॉग्स मैं आपके लिए हमेशा लिखता रहता हूं।

देखिए सबसे पहला इसका रीजन यह हो सकता है कि एल्गोरिदम जो है YouTube Shorts के केस में मल्टी फेज रिव्यू प्रोसेस की तरह काम करता है यह काम कैसे करता है मैं बताता हूं जैसे आपने कोई Shorts अपलोड किया अब वो Shorts अचानक से व्यूज लाने लगा तो यहां पे जो इसका मल्टीफेज रिव्यु प्रोसेस है एल्गोरििदम का ये क्या करेगा कि उस Short को सबसे पहले कुछ स्मॉल ग्रुप ऑफ ऑडियंस को दिखा देगा।

अब अगर मान लीजिए वो जो स्मॉल ग्रुप ऑफ ऑडियंस है वो लाइक, शेयर, कमेंट कर रही है और होल्ड हो रही है आपके Shorts पर तो फिर उसको लगेगा कि हां वाकई में ऑडियंस हो रही है इसको कुछ और ऑडियंस को दिखाया जाए फिर वो और बड़ी ऑडियंस के सामने आपके Shorts को पेश करेगा फिर भी ऑडियंस होल्ड हो रही है ऐसे आपका Short आपको तेजी से व्यूज लाता हुआ दिखाई देगा

YouTube Shorts का Multi-Phase Review Process क्या है?

YouTube Shorts शुरुआती ऑडियंस टेस्टिंग कैसे होती है

फिर अचानक से व्यूज ड्रॉप नजर आएंगे वो क्या करेगा एल्गोरिदम आपके जो Shorts है उसके व्यूज को टेंपरेरी दिखाना बंद कर देगा यानी बैक एंड में काउंट होता रहेगा मगर टेंपरेरी दिखाना बंद कर देगा और वो अब इस जो कंटेंट है इसको रिव्यू भी करेगा रिव्यु में ये देखेगा कि आपका जो Shorts है वो क्या फालतू टॉपिक तो नहीं है क्या माइंडलेस कंटेंट तो नहीं है क्या ये कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो करता है वो बहुत सारी चीजें चेक करता है

और उसके बाद अगर मान लीजिए आपका वीडियो बिल्कुल क्लीन पाया जाता है तो फिर वो वापस से जो बैक एंड में व्यूज चल रहे थे उनको दिखाना शुरू कर देता है और फिर से वो वीडियो उठने लग जाता है और अगर मान लीजिए रिव्य्यू में वो वीडियो फेल हो जाता है तो कई बार वीडियो वहीं की वहीं Freeze हो जाता है।

YouTube Shorts के 6 से 48 घंटे में View Boost क्यों दिखता है?

यह ऐसा होता है क्योंकि एल्गोरिदम यहां पे मल्टीफेज रिव्यु प्रोसेस करता है आपके Short के केस में अब बात करते हैं दूसरे पॉइंट की कई बार क्या होता है कि जैसे मान लीजिए आपका जो Shorts है वो रिव्यु कर रहा है एल्गोरिदम और अगर मान लीजिए आपके Shorts बिल्कुल क्लीन है और इंगेजमेंट भी आपकी स्ट्रांग है तो कई बार आप देखेंगे कि व्यूज आपके 6 से 12 घंटे बाद अचानक से फिर बढ़ने लग जाएंगे।

कई बार 24 से 48 घंटे बाद फिर से बढ़ने लग जाते हैं और कई बार आपने यह भी देखा होगा आप रियल इसको देख सकते हैं अपने एनालिटिक के अंदर कि आपकी Shorts पर अगर मान लीजिए 2 लाख व्यूज हैं लेकिन आप अगर रियल टाइम व्यूज देखेंगे तो और भी ज्यादा बढ़े हुए नजर आएंगे अगर रियल टाइम व्यूज से कंपैरिजन करेंगे तो आपको लगेगा अगर पब्लिक पे इस पे 2.5 लाख व्यूज होने चाहिए मगर दिखा 2 लाख ही रहा है तो ये 500 व्यूज को दिखा क्यों नहीं रहा वो इसी वजह से नहीं दिखाता है लेकिन बाद में जब आपका जो वीडियो है वो क्लीन निकलता है और इंगेजमेंट के मैट्रिक्स अच्छे होते हैं तो फिर वो व्यूज अचानक से बढ़ते हुए नजर आते हैं।

कभी भी जब आपका कोई Shorts चले एक दो लाख व्यूज पर जाए तो उसका रियल टाइम व्यूज और उसके जो पब्लिक व्यूज है उसको एक बार चेक करना आपको समझ में आएगा कि मैं एक्चुअली क्या कहना चाह रहा हूं अब यहां पे कुछ मिथ की बात भी कर लेते हैं कई बार क्रिएटर को लगता है कि अगर हमारा वीडियो Freeze हो गया तो अब यह वीडियो फ्लॉप ही हो गया अब इस पे कभी व्यूज नहीं आएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।

मेरी बहुत सारे Shorts नहीं बल्कि बड़ी वीडियोस भी है जिन पर इनिशियली लेवल पर व्यूज आए और फिर व्यूज रुक गए फिर एक महीने बाद देखता हूं तो अचानक से फिर से व्यूज आने लगे और वो वीडियो फिर वाइरल में भी गई तो ऐसा हो जाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि टेंपरेरी कोई Freeze हो जाए वीडियो वो आगे चल नहीं सकता।

कुछ लोगों को लगता है कि हमारे साथ कोई दुश्मनी है एल्गोरििदम की इंटरनली व्यूज को रोक के रखता है सिर्फ हमारी वीडियोस पे, एल्गोरिदम को किसी से कोई दुश्मनी नहीं है यह कंटेंट रिव्यु प्रोसेस की वजह से ऐसा चलता है और कुछ लोगों को यह भी लगता है कि अगर हमारा Shorts Freeze हो गया, उसमें व्यूज नहीं आ रहे एक काम करता हूं इसको डिलीट करके दोबारा अपलोड कर देता हूं नहीं भाई ऐसा एक दो बार आप कर सकते हैं अगर बार-बार करेंगे तो आपको प्रॉब्लम होगी।

अच्छा ये तो उन Shorts की बात हुई जो सच में Freeze होने के बाद दोबारा से चल पड़ते हैं अब उन Shorts की बात भी कर लेते हैं जो एक बार Freeze हो गए व्यूज फिर वो आगे बढ़ते ही नहीं है तो उस केस में क्या होता है कि जैसे मान लीजिए आपने Shorts डाला अब स्क्रॉल चल रहा है तो जैसे स्क्रॉल ग्रुप ऑफ ऑडियंस को Shorts दिखाया और आपका जो मैट्रिक्स था वो काफी सही आया इंगेजमेंट ठीक-ठाक आया अब ऑडियंस क्या होगी वो तो दिखा दिया।

अब बड़ी ऑडियंस जो ब्रॉड ऑडियंस है वहां पे आपके Shorts को पुश किया जाएगा अब जो ब्रॉड ऑडियंस होगी वहां पे जो इंगेजमेंट मैट्रिक्स आएगा अगर वो भी सही-सही आता है तो फिर और ब्रॉड ऑडियंस के पास वो Short जाएगा और अगर वहां पे आपके मैट्रिक्स गिरने लग जाते हैं तो धीरे-धीरे वो गिरते चले जाते हैं और फिर आपके Short पे एक टाइम पे आके व्यूज रुक जाते हैं और फिर वो उस पे कभी व्यूज आते ही नहीं है वहीं रुके रहते हैं अगर आते हैं तो फिर इक्का-दुक्का व्यूज आते हैं तो इस तरीके से Shorts का एल्गोरिदम काम करता है ये मैंने काफी बार महेसुस किया है और आपने भी महेसुस किया होगा अगर आप एक Youtube Shorts क्रिएटर है तो।

अगर ब्लॉग पसंद आए तो शेयर कर देना आपकी कोई ओपिनियन है तो कमेंट में लिख देना मिलता हूं अगली ब्लॉग में नए टॉपिक के साथ जय हिन्द।

Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
X
Picture of Vivek Sharma

Vivek Sharma

Leave a Comment