YouTube पर 0 Views की समस्या क्यों आती है?
एक नया चैनल बनाया, बढ़िया सी वीडियो बनाई, बढ़िया सा थंबनेल बनाया और डिस्क्रिप्शन टाइटल भी बहुत रिसर्च करके लिखा वीडियो अपलोड करी, रात को सो गए, सुबह उठे जीरो व्यूज आपका हो गया दिमाग खराब कैसे तैसे करके आपने फिर हिम्मत की दूसरे दिन फिर एक अच्छा वीडियो बनाया, एक बढ़िया थंबनेल सेट किया, बढ़िया डिस्क्रिप्शन लिखा, बढ़िया टाइटल और फिर आपने शाम को अपलोड करी, सो गए, सुबह उठे उस पर भी जीरो व्यूज।
उस व्यक्त आपका दिमाग बहुत ज्यादा खराब हो जाता है आपको लगता है यार YouTube से आपकी कोई दुश्मनी है YouTube को आप पर कोई गुस्सा आ रहा है आखिर मेरे से क्या दुश्मनी है मुझे जीरो व्यूज आ क्यों रहा है तो आपको बता दूं कि जीरो व्यूज आने के कुछ असली कारण होते हैं इस वजह से नए चैनल की वीडियोस पर जीरो व्यूज आते हैं।
आज के इस ब्लॉग में मैं आपको पूरी तरह समझाऊंगा कि जीरो व्यूज प्रॉब्लम की एक्चुअल में रीजन क्या है मैंने बहुत सारे मल्टीपल चैनल बनाए हैं बहुत सारे चैनल मैंने ऐसे बनाए जिनके बारे में मैंने किसी को नहीं बताया लेकिन आज तक मुझे किसी भी वीडियो पर जीरो व्यूज का सामना नहीं करना पड़ा और यह ब्लॉग देखने के बाद अगर इस ब्लॉग को आप समझ गए और आपने अपने चैनल पर यह सब बाते फॉलो करी तो डेफिनेटली आपको जीरो व्यूज की प्रॉब्लम कभी भी नहीं होगी यह मेरी गारंटी है।
और हां यह इस वेबसाईट मै मैंने काफी कुछ सिखाया हुआ है और यह मैं सिर्फ नए क्रिएटर्स के लिए ही इस ब्लॉग्स को लिख रहा हूं और नए क्रिएटर्स को सिखाने के लिए मैं ब्लॉग्स लिखता हूं तो जो नए क्रिएटर्स हैं वो सब बाकी के ब्लॉग्स भी पड़ लेना और ब्लॉग पसंद आए तो शेयर भी कर देना।
Algorithm वीडियो को किसे और कैसे दिखाता है?

सबसे पहले आपको YouTube को समझना पड़ेगा कि YouTube क्या है और इसका एल्गोरिदम काम कैसे करता है तो देखिए YouTube की अगर जहां तक बात है तो YouTube एक लाइब्रेरी की तरह है लेकिन इस लाइब्रेरी में कोई बुक नहीं है वीडियोस है मतलब यूं समझिए YouTube एक वीडियो लाइब्रेरी है और जो एल्गोरिदम है वो एक लाइब्रेरियन है।
वो तय करता है कि कौन सी वीडियो किस ऑडियंस को दिखानी है और किसको नहीं दिखानी अब बात आती है कि तय करता कैसे है तो तय ऐसे करता है कि वो जब वीडियो कोई नई आती है इस लाइब्रेरी में यानी कि आपने कोई नई वीडियो अपलोड करी लो लाइब्रेरियन यानी कि YouTube का जो एल्गोरििदम है वो आपकी वीडियो को कुछ लोगों के पास पहुंचाता है किसी भी तरीके से कभी उनके होम पेज में कभी सजेस्टेड में कभी किसी तरीके से।
यह मानिए कि स्टार्टिंग में वह 100 लोगों को पहुंचाता है और 100 लोगों में से अगर किसी ने भी क्लिक नहीं किया तो फिर वह समझेगा कि इस वीडियो में कोई ऐसी बात नहीं है इस वीडियो को लोग नहीं देखना चाहते और फिर आपको आएगा जीरो व्यूज अब आप कहेंगे ऐसे कैसे लेकिन यह बात सही है YouTube ऐसे ही काम करता है।
अब आपको आगे मैं समझाऊंगा कि आखिर लोगों ने वो क्यों नहीं देखी अगर आपको किसी भी वीडियो पर जीरो व्यूज आता है, आप उसके इंप्रेशन चेक करिए YouTube ने इंप्रेशन भेजे होंगे चाहे भले ही 10 ही लोगों को भेजे हो लेकिन उस पर इंप्रेशन मिलेंगे क्योंकि जीरो इंप्रेशन नहीं होता सिर्फ जीरो व्यूज होता है लोगों के पास वीडियो गई मगर उन्होंने क्लिक नहीं किया और अगर शुरुआत में लोगों के पास गए उन्होंने क्लिक नहीं किया तो एल्गोरििदम उस वीडियो के फिर इंप्रेशन भेजना भी रोक देता है और वीडियो वहीं डाउन पड़ जाती है।
नए YouTubers की सबसे आम गलतियां
ध्यान से समजिए नए क्रिएटर्स जो होते हैं उनके साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि वो किसी ना किसी बड़े क्रिएटर से इंस्पायर होकर अपना चैनल शुरू करते हैं सेम वैसे ही जब वो वीडियो बनाते हैं तो मोस्टली जो नए क्रिएटर हैं वो किसी से इंस्पायर होकर ही वीडियो बनाते हैं और उसी से इंस्पायर होकर ही थंबनेल बनाते हैं लेकिन जिस क्रिएटर से वह इंस्पायर होते हैं, उसका थंबनेल जब वो कॉपी करते हैं या फिर उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं, तो वह जो बड़ा क्रिएटर होता है, वह काफी टाइम से काम कर रहा होता है उसके थंबनेल में वो कुआलिटी होती है।
क्योंकि उसने भी धीरे-धीरे इंप्रूव किया है अब आप उससे इंस्पिरेशन लेके जब आप थंबनेल बनाते हैं, तो आप उतना नॉलेजेबल नहीं होते, उतने एक्सपर्ट नहीं होते उससे इंस्पायर तो होते हैं मगर आपका थंबनेल आप उतना बढ़िया नहीं बना पाते वो थंबनेल बोरिंग होता है एक तो वो वीडियो का थंबनेल कॉपीड है यानी कहीं से उसकी इंस्पिरेशन ली गई है आपका यूनिक इसमें कुछ नहीं है दूसरा वो बोरिंग भी है इसकी वजह से आपको क्लिक्स नहीं मिलते हैं क्योंकि सबसे पहले अगर वीडियो को एल्गोरििदम लोगों को दिखाएगा तो आपका थंबनेल ही दिखाई देगा।
अगर आपका थंबनेल आप बहुत मेहनत करके अच्छा बना लेते हैं तो डेफिनेटली आपको क्लिक्स मिल जाएंगे। और अगर क्लिक्स मिल जाएंगे मतलब आपको व्यूज आना स्टार्ट हो जाएंगे इसलिए मैं हमेशा कहता हूं YouTube चैनल जब भी आप स्टार्ट करें लोग कहते हैं मेरे पास बहुत लोग आते हैं सर मेरा चैनल बना दो मैं उनसे कहता हूं चैनल तो 2 मिनट में बन जाएगा पहले आप वीडियोस और थंबनेल अच्छे बना लीजिए जब आपके पास तीन-चार अच्छे वीडियोस थंबनेल हो जाए उसके बाद आप चैनल बनाइएगा फिर पोस्ट कीजिएगा आपको ज्यादा मजा आएगा।
जब आपने थंबनेल बहुत अच्छा बना लिया 10 लोगों को YouTube ने आपका वीडियो का इंप्रेशन भेजा और चार लोगों ने उस पर क्लिक भी कर दिया YouTube को एक सिग्नल तो चला गया कि हां लोग इंटरेस्टेड हैं इस वीडियो को देखने में तो चार आपको व्यूज तो मिल जाएंगे क्लिक पे लेकिन वो आगे व्यूज बढ़ेंगे नहीं अगर आपकी वीडियो इंटरेस्टिंग नहीं होगी तो अगर मान लीजिए किसी ने क्लिक किया 10 सेकंड आपका वीडियो देखा वो 10 सेकंड में ही डिसाइड कर लेगा कि उसको आपकी वीडियो देखनी है या फिर नहीं देखनी है क्योंकि आप YouTube पे नए हो व्यूअर बहुत पहले से वीडियोस देखता आ रहा है उसने काफी अच्छी-अच्छी वीडियो हो सकता है
उस टॉपिक पर देख रखी हो तो वो आपकी अगर बेकार वीडियो है, उसके अच्छे हुक्स नहीं है, अच्छा वीडियो नहीं है, इंगेजिंग नहीं है, तो 10 सेकंड में स्किप कर देगा और फिर एल्गोरिदम के पास दोबारा एक मैसेज जाएगा कि हां इस वीडियो का सिर्फ थंबनेल अच्छा है इस वीडियो में कोई ऐसी बात नहीं है इस पर वाच टाइम नहीं आ रहा और वीडियो फिर से डाउन पड़ जाती है। यह है मेन रीज़न तो, अगर आप थंबनेल पर बहुत मेहनत करते हैं, तो आपको वीडियो पर भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
क्योंकि आप नए हैं तो जितने भी एकिस्टिंग बड़े क्रिएटर्स हैं उनसे ही डायरेक्ट आपका कंपटीशन होता है क्योंकि ऑडियंस उनकी है उन्हीं ऑडियंस को आपको अपनी वीडियो दिखानी है आप अपनी नई ऑडियंस कैसे जनरेट करोगे यह तो आप समझते हैं कि जो ऑलरेडी ऑडियंस है YouTube पर वही आपकी वीडियो में इंटरेस्ट दिखाएगी।
ट्रेंडिंग टॉपिक से वायरल लेकिन फिर भी फेल?
कुछ लोगों को एक और भी प्रॉब्लम आती है वह नया चैनल बनाते हैं बहुत ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं एक दो वीडियो पर अच्छे मिलियन व्यूज आ जाते हैं लेकिन उसके बाद 10 दिन बाद अगर कोई वीडियो डालता है तो फिर से जीरो व्यूज आते हैं उसका रीज़न यह है कि एकद वीडियो वायरल होने से कुछ नहीं होता कई बार कोई टॉपिक होता है जो ट्रेंडिंग टॉपिक होता है उसकी बहुत डिमांड होती है और वो जो ट्रेंडिंग टॉपिक होता है वो आप हर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना देते हैं बस इसलिए कि मेरी वीडियो पर किसी तरह से व्यूज आ जाए।
और मान लो उनमें से दो वीडियो चल जाती है उस टॉपिक की वजह से चलती है ना कि आपकी वजह से और वो वीडियो जब चल जाती है ट्रेंडिंग में उनसे सब्सक्राइबर भी आ जाते हैं लेकिन जब आप अगला वीडियो डालते हो तो वो बिल्कुल अलग होता है उन वीडियो से तो जो सब्सक्राइबर है वो उस वीडियो को नहीं देखना चाहते तो हमेशा मैं कहता हूं ट्रेंडिंग टॉपिक को आप जब भी नए चैनल पर कैच करते हो और उस पर वीडियो बनाते हो तो उसे अपनी जो निश आपने सेलेक्ट की है उससे एक बार रिलेटेबल बनाओ फिर वीडियो बनाओ ताकि आपको जो सब्सक्राइबर मिले वो आपकी निश के और भी वीडियो देखने में इंटरेस्टेड हो।
वरना मैंने बहुत चैनल देखे हैं जिनके दो-तीन वीडियो पर अच्छे मिलियन व्यूज आते हैं वायरल भी हो जाती है लेकिन फिर 10 दिन बाद कोई वीडियो डालते हैं तो फिर से जीरो व्यूज की प्रॉब्लम उनको आ जाती है तो अगर आपको भी जीरो व्यूज नहीं चाहिए अपने चैनल पर तो आप एक बात ध्यान रखें।
सबसे पहले आपको टॉपिक का सिलेक्शन ऐसा करना होगा जिस टॉपिक की सबसे ज्यादा सर्चिंग हो, डिमांड हो लोग सच में उस टॉपिक में इंटरेस्ट दिखा रहे हो सच में उस टॉपिक पर उनको वीडियो देखना पसंद हो आपको थोड़ा डीप थिंकिंग करना पड़ेगा उसके बाद आपको एक अच्छा थंबनेल भी बनाना पड़ेगा और एक अच्छा वीडियो इंगेजिंग क्रिएट करना पड़ेगा।
यह सारी बाते आपने फॉलो कर ली तो एल्गोरिदम के पास एक मैसेज जाएगा टॉपिक की डिमांड है यानी ऑडियंस देखना चाहती है एल्गोरिदम उन्हीं ऑडियंस को आपके इंप्रेशन भेजेगा और उसके बाद उन्होंने क्लिक किया आपके थंबनेल पर तो एल्गोरििदम के पास मैसेज जाएगा कि हां वीडियो अच्छा है लोग क्लिक कर रहे हैं काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और अगर उस पर थोड़ा सा वॉच टाइम भी आ गया तो वो समझ जाएगा कि वीडियो भी अच्छी है आपकी वीडियो पर ज्यादा इंप्रेशन आएंगे और ज्यादा व्यूज आने लग जाएंगे और ऐसा करने से जो सब्सक्राइबर आपको मिलेंगे वो आपकी और जो वीडियोस आप अपलोड करेंगे वो भी देखना पसंद करेंगे।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो शेयर करना मत भूलना और मेरे चैनल Viveklogy को भी सबस्क्राइब कर देना मिलता हूं अगले ब्लॉग में नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए वंदे मातरम, जय हिंद।